भिवानी: देशभर में निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी दिए जाने पर जश्र मनाया जा रहा है. वही भिवानी में भी निर्भया के आरोपितों को फांसी दिए जाने के बाद नया बाजार में दुकानदारों, व्यापारियों ने आतिशबाजी कर जश्र मनाकर अपनी खुशी जाहिर की.
गौरतलब है कि 7 वर्ष पूर्व कुछ दरिंदो ने निर्भया कांड को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर पीड़िता के परिवार और देश कि जनता को न्यायपालिका से न्याय की उम्मीद लई हुई थी. लंबे इंतजार के बाद निर्भया कांड के आरोपियों को 20 मार्च कि सुबह फांसी दे दी गई. जिससे बाद से देशवासियों में खुशी लहर बनी हुई है.
निर्भया के आरोपियों कि फांसी के बाद भिवानी में खुशी की लहर
सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग मित्तल ने बताया कि देशवासियों को निर्भया के आरोपियों की फांसी का लंबे समय से इंतजार था. देश कि जनता निर्भया के हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकता देखना चाहती थी. लोगों का सपना 20 मार्च को सच हो गया जब निर्भया के आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि बार-बार आरोपियों के वकीलों द्वारा अलग- अलग तरह कि याचिका डाल कर बार-बार न्यायालय से फांसी के फंदे से बचाते रहे. लंबे इंतजार के बाद न्यायलय द्वारा निर्भया के आरोपीयों को फांसी देकर देश की बेटियों को न्याय देने का काम किया है.
ये खबर भी पढ़िए: CORONA वायरस से घाटे में फरीदाबाद के रेस्टोरेंट और बार मालिक
साथ ही बजरंग मित्तल ने बताया कि निर्भया केस के दरिंदों को फांसी होने के बाद से इस तरह कि मानसिकता वाले लोगों को सबक मिलेगा और इस प्रकार के मामलों में रोकथाम लगेगी.