भिवानीः जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के उद्देशय को लेकर अपनी कमर कस ली है. इसकी शुरुआत खुद डीसी सुजान सिंह ने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी से की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को वोट की शक्ति का महत्व बताया और मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें.
छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
21 अक्टूबर को सूबे की सरकार चुनने के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दल ही नहीं चुनाव आयोग भी पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश में इस बार शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. डीसी सुजान सिंह ने इसकी शुरुआत सीबीएलयू से की और छात्र-छात्राओं को वोट की शक्ति बताते हुए ना केवल खुद बल्कि अपने साथियों, परिजनों और पड़ोसियों को मतदान के लिए जागरुक करने की अपील की.
दिया लालच तो होगी सजा
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर आयोग की कड़ी नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति, कार्यक्रता या नेता प्रोलोभन देता पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ सजा दी जाएगी. डीसी सुजान सिंह ने बताया कि इसके लिए विभिन्न टीमें अलग-अलग तरीके से नजर रखेंगी.
मुख्य तारीखें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर, 2019 को जारी होगी. इन चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2019 है. इस लिहाज से अगर बीजेपी की बैठक 29 सितंबर को होती है तो पार्टी के पास उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पांच दिन से ज्यादा का वक्त नहीं है. इस अवधि में उम्मीदवारों का अपना पर्चा भी दाखिल करना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है, मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़िए: टिकटों को लेकर BJP में मंथन जारी, मंत्री से लेकर विधायकों ने की CM खट्टर से मुलाकात