ETV Bharat / state

भिवानी: 'आशीर्वाद' लेने पहुंचे सीएम, झेलना पड़ा गुस्सा - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

भिवानी के बवानखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में पहुंची सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में महिलाओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिलाओं का विरोध इतना हावी हो गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी अपनी बात रखने में काफी समय लग गया.

मनोहर लाल
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:29 PM IST

भिवानी: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सीएम अपनी यात्रा लेकर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके हैं. वहीं अब लोगों का विरोध भी सीएम को झेलना पड़ रहा है. सोमवार को बवानीखेड़ा के गांव पुर में जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही पहुंची, तो उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम ने बोलना शुरू ही किया था कि गांव की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने किया जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध, देखें वीडियो

पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया. पुलिस प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा था कि मुख्यमंत्री के काफिले में कोई परेशानी न खड़ी हो जाए. इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया.

हालांकि महिलाओं की समस्या की बात किसी न किसी माध्यम से सीएम तक जरूर पहुंची. इसी के चलते जहां मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान किसी गांव में पांच मिनट, किसी गांव में सात मिनट ले रहे थे तो उन्हें इस गांव में करीब 18 मिनट रूकना पड़ा.

भिवानी: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सीएम अपनी यात्रा लेकर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके हैं. वहीं अब लोगों का विरोध भी सीएम को झेलना पड़ रहा है. सोमवार को बवानीखेड़ा के गांव पुर में जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही पहुंची, तो उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम ने बोलना शुरू ही किया था कि गांव की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने किया जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध, देखें वीडियो

पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया. पुलिस प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा था कि मुख्यमंत्री के काफिले में कोई परेशानी न खड़ी हो जाए. इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया.

हालांकि महिलाओं की समस्या की बात किसी न किसी माध्यम से सीएम तक जरूर पहुंची. इसी के चलते जहां मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान किसी गांव में पांच मिनट, किसी गांव में सात मिनट ले रहे थे तो उन्हें इस गांव में करीब 18 मिनट रूकना पड़ा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 2 सितंंबर।
गांव पुर में सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों ने किया विरोध
पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों में बना हुआ है रोष
दो दिन पहले भी गांव के जलघर में प्रदर्शन कर यात्रा के विरोध की दी थी चेतावनी
ग्रामीण कई बार पेयजल समस्या को लेकर विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को दे चुके थे शिकायत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनआर्शीवाद यात्रा का बवानीखेड़ा के गांव पुर में पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया गया। गांव पुर की महिलाएं पिछले काफी लंबे समय से पेयजल की समस्याओं से जूझ रही हैं। जानकारी के मुताबिक गांव की महिलाओं को यह जानकारी मिली कि उनके गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री आ रहे हैं। इसी के चलते विरोध प्रदर्शन के लिए गांव की दर्जनों महिलाएं जलघर के परिसर में एकत्रित हो गई और उन्होंने जमकर स्थानीय विधायक व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी सचेत हो गया।
Body: पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया। पुलिस प्रशासन फूक-फूंककर कदम रख रहा था कि मुख्यमंत्री के काफिले में कोई विघ्र न पडऩे पाए। इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को तीन सुरक्षा घेरे चक्र में ले लिया। सबसे पहले घेरा महिला पुलिस कर्मचारियों, उसके बाद पुरूष कर्मचारी, बाद में कमांडों ने सुरक्षा चक्र बनाया और महिलाओं का मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दिया।
Conclusion: हालांकि महिलाओं की समस्या की बात किसी न किसी माध्यम से अवश्य ही पहुंची। इसी के चलते जहां मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान किसी गांव में पांच मिनट, किसी गांव में सात मिनट ले रहे थे तो उन्हे इस गांव में करीब 18 मिनट रूकना पड़ा। मुख्यमंत्री ने भी जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान कहा कि लोग धान की खेती से बचे तो अपने आप पानी की कमी दूर हो जाएगी। यह बात सुनकर भी मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के बाद भी महिलाओं ने जमकर रोष प्रदर्शन किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.