भिवानी: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सीएम अपनी यात्रा लेकर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके हैं. वहीं अब लोगों का विरोध भी सीएम को झेलना पड़ रहा है. सोमवार को बवानीखेड़ा के गांव पुर में जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही पहुंची, तो उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम ने बोलना शुरू ही किया था कि गांव की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया. पुलिस प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा था कि मुख्यमंत्री के काफिले में कोई परेशानी न खड़ी हो जाए. इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा घेरे में ले लिया.
हालांकि महिलाओं की समस्या की बात किसी न किसी माध्यम से सीएम तक जरूर पहुंची. इसी के चलते जहां मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान किसी गांव में पांच मिनट, किसी गांव में सात मिनट ले रहे थे तो उन्हें इस गांव में करीब 18 मिनट रूकना पड़ा.