भिवानी: हरियाणा में बीजेपी अलग-अलग जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है. शनिवार को यात्रा के संबंध में भिवानी के गांव कोंट में कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करवाया गया. जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कैंप लगाकर आम लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर निपटारा किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने आम जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों से हुई सीधी बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
क्या है संकल्प यात्रा का उद्देश्य: इस कार्यक्रम में अधिकारियों की टीम द्वारा हेल्थ कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रेरित कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया. विधायक धर्मबीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत देश यूरोप, जर्मनी, इंग्लैंड, अमेरिका की तर्ज पर विकसित राष्ट्र बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसी के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 नवंबर को हरियाणा प्रदेश में शुरू हुई, जो प्रदेश के हर जिले के गांवों में जाकर लोगों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है.
लाभार्थियों ने जताया आभार: इस मौके पर योजना का लाभ उठाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उनके गांव में पहुंची है. जिले के उच्च अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनकी मौके पर समस्याएं सुनी है. लाभार्थी पूनम ने बताया कि उन्होंने अपने चार दिव्यांग बच्चों की दिव्यांग पेंशन बनवाने का कार्य आज के कैंप के माध्यम से किया है. अन्य लाभार्थी बाला देवी ने कहा कि वे मनरेगा योजना के तहत 357 रुपये प्रतिदिन मजदूरी का लाभ लेकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों के लिए लाभकारी बताया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट ? करप्शन के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने