भिवानी: जिले में प्रदूषण विभाग (pollution department in bhiwani) के एसडीओ को सीएम फ्लाइंग की टीम ने 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (pollution department sdo arrested in bhiwani) किया है. खबर है कि भिवानी प्रदूषण विभाग के एसडीओ मोहित मुदगिल ने खानक क्रेशर जोन के मालिक से प्रदूषण की एनओसी देने की एवज में रिश्वत मांगी थी. क्रेशर जोन के मालिक ने इसकी सूचना स्टेट विजिलेंस को दी.
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और स्टेट विजिलेंस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया और प्रदूषण विभाग के एसडीओ मोहित मुदगिल को रिश्वत समेत गिरफ्तार (vigilance team arrested sdo in bhiwani) किया. खबर है कि एसडीओ मोहित ने क्रेशर मालिक से तीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसमें से दो हजार रुपये क्रेशर मालिक ने पहले ही दे दिए थे. बाकि के 28 हजार रुपये एनओसी देने के बाद देने थे.
शिकायतकर्ता की शिकायत पर टीम बनाकर सीएम फ्लाइंग की टीम और विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत के रंगे हाथ गिरफ्तार (sdo taking bribe in bhiwani) किया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि क्रेशर मालिक ने अपना नाम गुप्त रखने को कहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित का खानक में क्रेशर है. उसे क्रेशर चलाने के लिए एनओसी की जरुरत थी.
संदीप गुलिया के अनुसार क्रेशर मालिक ने ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन बावजूद इसके बार बार उसे परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने भिवानी डीसी से मुलाकात की और एक डयूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया. डयूटी मैजिस्ट्रेट ने 28 हजार के नोटों पर रंग लगाकर क्रेशर मालिक को दिए. क्रेशर मालिक ने वो पैसे एसडीओ मोहित मुदगिल को दिए. जिसके बाद टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP