भिवानी: शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित वाल्मीकि बस्ती में पिछले 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. सीवर ओवरफ्लो के चलते नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सीवर के पानी से उठती दुर्गंध से राहगीरों और आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिसका विरोध करते हुए बुधवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वो कई बार प्रशासन और जनस्वास्थ्य विभाग को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज 15 दिन हो गए. कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया. लोगों ने कहा कि जब वो प्रशासन से इसकी शिकायत करते हैं. तो उन्हें सिर्फ दिलासा दिया जाता है.
वाल्मीकि बस्ती निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि सीवर का गंदा पानी गलियों में बह रहा है. जिससे बीमारी फैलने का डर है. इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
एक तरफ हरियाणा सरकार राज्य में साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर करने के लिए स्वच्छता अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ भिवानी के बाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता अभियान का दिवाला निकाला जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाला जाए.
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के लंबित मामलों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी मुख्य सचिव