भिवानी: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने भिवानी में उद्यमी के द्वार कार्यक्रम का आयोजन (uddhami ke dwar program in Bhiwani) किया. यह कार्यक्रम प्रदेश में डीएचबीवीएन के द्वारा 12 जिलों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा. भिवानी के लिब्रा गेस्ट हाउस में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा उद्यमी के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर आरके सोढ़ा पहुंचे.
इसके साथ ही कार्यक्रम में भिवानी शहर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और आरके सोढ़ा व अन्य अधिकारियों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही ज्यादातर समस्याओं का निदान कर दिया. इस मौके पर डायरेक्टर आरके सोढ़ा ने बताया कि भिवानी एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और इन क्षेत्रों का निगम के राजस्व प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान है. उद्यमी के द्वार कार्यक्रम के तहत भिवानी के औद्योगिक एसोसिएशन, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्यमियों से सीधे संवाद किया गया. जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके.
आरके सोढ़ा ने बताया कि उद्यमियों को बिजली के औद्योगिक कनेक्शनों का लोड उनके द्वारा विभागीय औपचारिकताओं को मौके पर पूरा करवाकर स्वीकृत किया जाएगा. इसके अलावा बिलिंग से संबंधित अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक उद्यमी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और अपनी बिजली से संबंधित सभी समस्याओं से अवगत करवाया.
डायरेक्टर आरके सोढ़ा ने बताया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की तर्ज पर ईज ऑफ कनेक्शन की सुविधा उद्यमियों को दी जाएगी. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने गुरुग्राम से उद्यमी के द्वार डीएचबीवीएन कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम प्रदेश में डीएचबीवीएन के सभी 12 जिलों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे etvbharatapp