भिवानी: आज जब देश की बहनें भाई दूज पर भाइयों की लंबी आयु की कामना कर रही थी, तब भिवानी में दो नन्ही बच्चियां अनोखे ढंग से भाई दूज का पर्व मना रही थी. इन बहनों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर सीमा पर तैनात जवानों की दीर्घायु की कामना की.
भाई दूज पर जवानों की लंबी आयु की कामना करने वाली बहनों का नाम आरोही और नव्या है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले हर बहनों के भाई उनके भाई हैं, जिनकी देश सेवा से देश सुरक्षित रहता है. इसलिए हम दोनों बहनों ने यही कामना की है कि देश की सेवा करने वाले हर फौजी की दीर्घायु रहे.
आरोही और नव्या ने कहा कि हमारा अपना कोई भाई नहीं है, लेकिन देश की सेवा करने वाला हर जवान हमारा भाई है. क्योंकि वो हमारी रक्षा के लिए दिन रात सरहद पर खड़ा है.
ये भी पढ़िए: भैया दूज पर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
बता दें कि भाई दूज हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती हैं. इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है.