भिवानी: दांग कलां और खुर्द गांव के बीच तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक अनिल के पिता की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दांग खुर्द निवासी धर्मवीर ने बताया कि उसका बेटा अनिल और गांव के ही संजय व रिंकू के साथ तीनों स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर बीरन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. जब वो रात को लगभग 9 वापस घर आ रहे थे तब गंगादास मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- कैथल: छोटे भाई को घोड़ी चढ़ाने का सपना टूटा! युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
हादसे में उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटकर गेहूं के खेत में जा गिरी. गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार अनिल और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसे हिसार के अस्पताल ले जाया गया. धर्मबीर ने बताया कि गाड़ी चालक सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ बिना डिपर देता हुआ आया.