भिवानी: चांग गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. साथ ही उससे प्रेम करने वाले आरोपी लड़ने के पिता ने जहर खाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के विक्की को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला
बताया जाता है कि सदर थाना के तहत आने वाले गांव चांग में एक नाबालिग लड़की का उसी के परिवार में चाचा लगने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई और 13 जुलाई को नाबालिग लड़की के पिता ने सदर थाना के तहत आने वाली गुजरानी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई.
उन्होंने शिकायत में कहा कि विक्की नामक युवक, विक्की की बहन और विक्की के फूफा ने मिलकर उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो बनाई. इसी बीच आरोपी विक्की के पिता रामनिवास ने 13-14 जुलाई की रात को जहर खा लिया और इलाद के दौरान उसकी मौत हो गई.
नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जिसके बाद मृतक रामनिवास के बड़े बेटे नवीन ने नाबालिग लड़की के पिता व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता को नाबालिग लड़की के परिजनों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है. इसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी थी और पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि अचानक 16 जुलाई की सुबह नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने की खबर आई.
आनन-फानन में नाबालिग को भिवानी से रोहतक पीजीआई अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस मामले में मृतक नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आरोपी विक्की व उसके फूफा ने घर में आकर जलाकर मार डाला.
जांच के बाद होगी तस्वीर साफ
फिलहाल इस पूरे मामले में खुद नाबालिग लड़की व आरोपी युवक के पिता की जान जा चुकी है. वहीं आरोपी विक्की पुलिस गिरफ्तार में है. इसलिए लड़की की मौत पुलिस के लिए पहली बन गई है, कि आखिर नाबालिग ने आत्महत्या की है या आरोपी पक्ष ने जलाकर मारा है या फिर उसी के परिजनों ने जिंदा जला कर मार डाला. इसका खुलासा पुलिस जांच पूरी होने पर ही पता चल पाएगा.