ETV Bharat / state

भिवानी में दो दिवसीय गीता महोत्सव का हुआ समापन, सांसद धर्मबीर सिंह ने गीता उत्सव की प्रदर्शनी का किया अवलोकन - भिवानी में धर्मबीर सिंह

Gita Mahotsav in Bhiwani: भिवानी मे दो दिवसीय इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद धर्मबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब लुभाया.

Two day Geeta Mahotsav in Bhiwani
Two day Geeta Mahotsav in Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 10:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह ने शिकायत की. सांसद ने गीता उत्सव की प्रदर्शनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर गीता जयंती के नोडल अधिकारी व एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा मौजूद रहे.

इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केवल आधारभूत ढांचा बनाना ही विकास नहीं है. बल्कि युवा पीढ़ी में संस्कारों का विकास और समाज में हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रति चेतना को जागृत करना भी जरूरी है. गीता व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्य को पहचान कर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की सीख देती है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश हरियाणा की धरती पर दिया था. गीता से ही जीव कल्याण है. जिसकी समाज को आज जरूरत है.

सांसद ने कहा कि गीता के संदेश को जीवन में अपनाकर एक सभ्य व संस्कारी समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया में निराशा का माहौल है, ऐसे में गीता के तत्व ज्ञान की आवश्यकता है और तभी विश्व में शांति स्थापित हो सकती है. गीता देश ही नहीं बल्कि विश्व का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गीता के संदेश को अपने आचरण में ढालना चाहिए.

जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन गीता और हरियाणा के रीति-रिवाज तथा परंपराओं की अनूठी झलक देखने को मिली. ढोल-नगाड़े व बीन-बाजे के साथ मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह का स्वागत किया गया. वहीं, स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित किया. जिसमें भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं व गीता में दिए उपदेशों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब लुभाया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद गीता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: धर्मगनरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह ने शिकायत की. सांसद ने गीता उत्सव की प्रदर्शनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर गीता जयंती के नोडल अधिकारी व एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा मौजूद रहे.

इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केवल आधारभूत ढांचा बनाना ही विकास नहीं है. बल्कि युवा पीढ़ी में संस्कारों का विकास और समाज में हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रति चेतना को जागृत करना भी जरूरी है. गीता व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्य को पहचान कर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की सीख देती है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश हरियाणा की धरती पर दिया था. गीता से ही जीव कल्याण है. जिसकी समाज को आज जरूरत है.

सांसद ने कहा कि गीता के संदेश को जीवन में अपनाकर एक सभ्य व संस्कारी समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया में निराशा का माहौल है, ऐसे में गीता के तत्व ज्ञान की आवश्यकता है और तभी विश्व में शांति स्थापित हो सकती है. गीता देश ही नहीं बल्कि विश्व का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गीता के संदेश को अपने आचरण में ढालना चाहिए.

जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन गीता और हरियाणा के रीति-रिवाज तथा परंपराओं की अनूठी झलक देखने को मिली. ढोल-नगाड़े व बीन-बाजे के साथ मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह का स्वागत किया गया. वहीं, स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित किया. जिसमें भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं व गीता में दिए उपदेशों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब लुभाया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद गीता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: धर्मगनरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.