भिवानी: जिले में कोरोना महामारी स्थिति अब चिंताजनक होती जा रही है. कोरोना के नए मामले तो आ ही रहे हैं, इसके साथ ही मरीजों की भी मौत हो रही है. भिवानी में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है, इनमें से एक महिला और बुजुर्ग की मौत हुई है.
दो कोरोना मौत से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि कोरोना से जिस महिला की मौत हुई है, वो पहले से शूगर और ब्लड प्रेशर की मरीज थी. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. इनमें से महिला की मौत अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में तो बुजुर्ग की मौत हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई है. नगर परिषद की टीम ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है.
80 साल की महिला की हुई कोरोना से मौत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पतराम गेट निवासी 80 साल की महिला इंद्रमणी को बुखार और सांस फूलने की शिकायतों के चलते 6 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वे शूगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी से पहले ही पीड़ित थी. जब 6 नवंबर को उनका कोरोना सैंपल लिया तो 7 नवंबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई.
इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट के साथ उक्त अस्पताल में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया, लेकिन रविवार को उनकी हालत खराब होने पर उन्हें अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में रेफर कर दिया था. वहां पहुंचने से पहले उक्त महिला बेहोश हो चुकी थी और इसी दौरान उन्हें वहां दिल का दौरा आया. उनकी वहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
दूसरे मामले में शहर के शांति नगर निवासी 74 साल के बुजुुर्ग धर्मपाल की 11 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद 12 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत, पसीना आना, सीने में दर्द, बुखार, खांसी, भूख नहीं लगना और नींद ना आने के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उस समय उनका ऑक्सीजन लेवल 60 प्रतिशत पर आ चुका था.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनावों में 50 फीसदी भागीदारी पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने जताई खुशी
इसके अलावा जब उन्हें सांस लेने में और ज्यादा दिक्कत होने लगी तो उन्हें वहां वेंटीलेटर पर रखा गया. रविवार रात उन्हें अचानक दिल का दौरा आया, जिसे देखते हुए डाक्टरों ने उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन मरीज सर्वाइव नहीं कर पाया और वहां उनकी उपचार के दौरान रात करीब सवा 10 बजे मौत हो गई.