भिवानी: रविवार को एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में अटल भू-जल योजना के तहत पानी का उचित प्रबंधन किया जाएगा. इस योजना के तहत बरसात के समय में नहरी और बरसाती पानी ज्यादा होने की दशा में उससे ट्यूबवैल रिचार्जिंग का काम प्राजेक्ट के तहत किया जाएगा, ताकि पानी की बचत की जा सके और भूमिगत जलस्तर को बेहतर किया जा सकें.
कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए है, जिसके तहत किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये वार्षिक उनके खातों में पहुंचाए गए. उन्होंने कहा कि ड्रिप इरीगेशन के लिए 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी गई, एक लाख पशुपालकों का पशुधन बीमा किया गया, जिस पर 1,600 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं.
कृषि मंत्री ने बताया कि 50 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड सात लाख 50 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई. कृषि मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा में गन्ने का भाव पूरे देश में सर्वाधिक है और अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा में 300 रूपये प्रति क्विंटल से ज्यादा दिए जा रहे हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णय पर विदेशों से आयात होने वाले पॉम ऑयल पर रोक लगाई गई, जिसके चलते हरियाणा में सरसों की खरीद 4,650 न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा 5,500 रूपये प्रति क्विंटल तक बिकी है. ये तभी संभव हो पाया जब भारतीय उत्पादन को बाजार में जगह मिली.
ये भी पढ़िए: SYL पानी के हक को लेकर जेपी दलाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की
इसके साथ ही दाल आयात को भी कम करके क्षेत्रीय किसानों की दलहनों को बढ़ावा देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. इससे भारतीय किसानों को खाद्य, तेल और दलहन की फसलों पर बहुत लाभ हुआ है.