भिवानी: जिले में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत भिवानी में ट्रैफिक पुलिस ने काली फिल्म लगे वाहनों के चालान काटे. इस चालान के काटने का मकसद शहर में अपराधिक दृश्यों के खाके को कम करना था.
क्योंकि ज्यादातर अपराधी इस काली फिल्म के जरिए अपराध को अंजाम दे पाते हैं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी संतलाल ने बताया कि जिन गाड़ियों पर काली फिल्म लगी हुई है, उन वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं.
इसके साथ ही वाहन चालकों को काली फिल्म न लगाने बारे जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनियमितता पाने पर गाड़ी चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं, ताकि भविष्य में अपराध पर अंकुश लग सके.
ये भी पढ़ें- पलवल पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद
बता दें कि ट्रैफिक नियम के अनुसार कार की खिड़कियों पर किसी भी तरह का परत चढ़ाने की सख्त मनाही है और गैर कानूनी है. इस नियम को लाने का मुख्य कारण का था कि अपराधी काली खिड़कियों की आड़ लेकर कार के अंदर अपराध को अंजाम न दे पाएं और कार के अंदर होने वाले अपराध को बहार के लोग आसानी से देख सकें और इसे रोकने में मदद कर सकें.