ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर भिवानी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन - Mahaveer Jain Senior Secondary School Bhiwani

शुक्रवार को भिवानी में भिवानी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम (Traffic Awareness Program in Bhiwani) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई. ट्रैफिक विभाग के एसआई ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे कानून का पालन करते हुए हम सड़क हादसे कम कर सकते हैं.

भिवानी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम
भिवानी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 2:19 PM IST

भिवानी: छात्रों को जानकारी देते हुए ट्रैफिक विभाग के एसआई रामनिवास ने कहा कि यातायात के नियम सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाए गए हैं. जब हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो हादसे होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं. इससे ना सिर्फ हम खुद को हादसों का शिकार बनाते है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं. इसीलिए हमें सदैव नियमों का पालन करना चाहिए.

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर ये कार्यक्रम महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी (Mahaveer Jain Senior Secondary School Bhiwani) में आयोजित किया गया था. एसआई रामनिवास ने कहा कि रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग कभी भी क्रॉस ना करें. सड़क किनारे खींची हुई सफेद पट्टी के नियम को हमेशा ध्यान में रखें, बाइक व कार को सड़क पर लाने से पहले ओरिजनल कागजात ही साथ रखें, उनकी फोटो कॉपी रखने पर चालान निश्चित तौर पर होगा. वाहन चलाते समय नियमों के प्रति लापरवाही न करें, हम तब तक सुरक्षित हैं, जब तक यातायात नियमों के प्रति सचेत होकर ड्राइव करते हैं.

महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी
महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी

ये भी पढ़ें- भिवानी में अवैध खनन और अवैध कालोनियों की जांच करेंगी विजिलेंस कमेटी

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों व आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में प्रेरित करते. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साईबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके या अनजान कॉल पर अपनी ओटीपी या अन्य प्रकार के पासवर्ड ना बताएं. जाने-अनजाने में साईबर अपराध का शिकार होने पर 1930 डायल कर अपनी शिकायत तुरंत प्रभाव से दर्ज करवाएं.

इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य मधु तंवर ने यातायात पुलिस कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है तथा वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की तरक्की में योगदान देते हैं.

ये भी पढ़ें- कायाकल्प योजना: भिवानी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को मिले पुरस्कार

भिवानी: छात्रों को जानकारी देते हुए ट्रैफिक विभाग के एसआई रामनिवास ने कहा कि यातायात के नियम सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाए गए हैं. जब हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो हादसे होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं. इससे ना सिर्फ हम खुद को हादसों का शिकार बनाते है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं. इसीलिए हमें सदैव नियमों का पालन करना चाहिए.

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर ये कार्यक्रम महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी (Mahaveer Jain Senior Secondary School Bhiwani) में आयोजित किया गया था. एसआई रामनिवास ने कहा कि रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग कभी भी क्रॉस ना करें. सड़क किनारे खींची हुई सफेद पट्टी के नियम को हमेशा ध्यान में रखें, बाइक व कार को सड़क पर लाने से पहले ओरिजनल कागजात ही साथ रखें, उनकी फोटो कॉपी रखने पर चालान निश्चित तौर पर होगा. वाहन चलाते समय नियमों के प्रति लापरवाही न करें, हम तब तक सुरक्षित हैं, जब तक यातायात नियमों के प्रति सचेत होकर ड्राइव करते हैं.

महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी
महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी

ये भी पढ़ें- भिवानी में अवैध खनन और अवैध कालोनियों की जांच करेंगी विजिलेंस कमेटी

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों व आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में प्रेरित करते. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साईबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके या अनजान कॉल पर अपनी ओटीपी या अन्य प्रकार के पासवर्ड ना बताएं. जाने-अनजाने में साईबर अपराध का शिकार होने पर 1930 डायल कर अपनी शिकायत तुरंत प्रभाव से दर्ज करवाएं.

इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य मधु तंवर ने यातायात पुलिस कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है तथा वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की तरक्की में योगदान देते हैं.

ये भी पढ़ें- कायाकल्प योजना: भिवानी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को मिले पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.