भिवानी: शहर में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोरी की बढ़ती घटना से परेशान दुकानदार आक्रोश में दिखे. जिसको लेकर सभी दुकानदारों ने मिलकर रोड पर उतर आए और प्रशासन खिलाफ नारेबाजी की.
सभी दुकानदारों ने कहा अगर दिन प्रतिदिन यूं ही चोरी होती रही तो 1 दिन हम सब कंगाल हो जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने कहा कि कहा कि जब तक प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं की जाती तब तक दुकाने नहीं खोली जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ भिवानी सिविल लाइन के सिटी एसएचओ विक्रांत ने बताया कि जल्द से जल्द हम चोरों को पकड़ लेंगे और उनको सलाखों के पीछे डाल देंगे और कहा कि चाहे चोर जो कोई भी हो हम उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे यह आश्वासन दुकानदारों को दिया है.
ये भी पढ़ें- बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद