भिवानी: बारात में आए तीन युवकों की तालाब में डूबने से मौत (three youths died in bhiwani) हो गई. खबर है कि राजस्थान के चुरू जिले के खबरपुर गांव से भिवानी के सिंघानी गांव में बारात आई थी. बारात में आए तीन युवक गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतरे. इस दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी विद्यानंद के मुताबिक तीनों की युवकों को तैरना नहीं आता था.
जिसकी वजह से तीनों युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतकों की पहचान कृष्ण पुत्र सुभाष, राहुल पुत्र सतवीर तथा मंदीप पुत्र ताराचंद के रूप में हुई है. तीनों राजस्थान के चूरु जिले के खबरपुर गांव के रहने वाले थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP