भिवानी: हरियाणा में विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. भिवानी जिले में रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. सोमवार दोपहर बाद राजस्थान रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चे सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक मोटरसाइकिल पर सवार थे.
जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के कुसुंभी गांव के नजदीक बालाजी कॉलेज के पास भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर दोपहर बाद भिवानी से लोहारू की तरफ जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल पर दो बच्चों सहित पांच लोग सवार थे.
मोटरसाइकिल सवार मंढ़ौली गांव के निवासी विक्रम अपने मामा के बेटे सोनू, अपनी भांजी 10 वर्षीय तमन्ना, अपनी पत्नी शर्मिला और चार माह के बेटे अभि के साथ भिवानी अस्पताल में अपने परिजनों का हालचाल पूछने के लिए अपने घर से जा रहे थे. वहीं, कुसुंभी के नजदीक भिवानी शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर सामने से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस से उनकी टक्कर हो गई. यह टक्कर ओवरटेक के कारण बताई जा रही है.
सदर थाना प्रभारी राजीव ने मामले की पुष्टि की करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल और राजस्थान रोडवेज बस के बीच टक्कर का मामला सामने आया है. इस हादसे में रोडवेज की बस और बाइक के बीच में एक कार होने की बात भी कही जा रही है. दुर्घटना के बाद विक्रम, सोनू और विक्रम की भांजी तमन्ना की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में विक्रम की पत्नी और चार माह का बच्चा सुरक्षित है, जिन्हें भिवानी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत