भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को नहीं खोले जाने के आदेश का विरोध किया है. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा ने बुधवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान अपना रुख जाहिर किया. उन्होंने मार्च में स्कूल-कॉलेज जाने को लेकर निर्णय लेने की बात कही है.
राम अवतार शर्मा ने कहा कि जब सिनेमा हॉल, बसें, ट्रेन, अस्पताल और अन्य भीड़ वाले स्थानों को खोला जा रहा है. ऐसे में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोले जाने की इजाजत सरकार दे. इसको लेकर उनके एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखीं कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो मजबूरन प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन सभी प्राइवेट स्कूलों को खोल देगा और नर्सरी से पांचवीं तक की पढ़ाई शुरू करवाई करवाएंगा.
ये पढ़ें- किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला, बोले- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रोकी जाएंगी ट्रेन
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को भिवानी में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन स्कूलों को खोले जाने की तारीख की घोषणा करेगा. इस घोषणा में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने पर निर्णय की तारीख तय की जाएगी.
ये पढ़ें- कुरुक्षेत्र में चेयरमैन बनाम ठेकेदार विवाद: जिला परिषद के सदस्यों ने की बैठक