ETV Bharat / state

स्वामित्व योजना: भिवानी के 181 गांवों का सर्वे हुआ पूरा, ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हक - भिवानी स्वामित्व योजना सर्वे

भिवानी में स्वामित्व योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिले के 181 गांव में इस योजना को लेकर सर्वे किए जा चुके हैं और 11 गांवों के करीब एक हजार लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे जा चुके हैं.

Survey of 181 villages of Bhiwani completed under swamitva yojna
Survey of 181 villages of Bhiwani completed under swamitva yojna
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:57 PM IST

भिवानी: पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत गांवों के लोगों को उनके रिहायश की जमीन के प्रोपर्टी कार्ड बनाकर बांटे जा रहे हैं. इस योजना के तहत भिवानी जिला के 304 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया गया हैं. भिवानी जिला में अब तक 181 गांवों का तकनीकी सर्वे स्वामितत्व योजना के लिए पूरा किया जा चुका हैं.

बता दें कि भूमि की पैमाइश राजस्व अधिकारियों द्वारा करवाकर ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देने के उद्देश्य से चलाई गई इस योजना में भिवानी जिला के 11 गांवों के 938 भू-स्वाममियों को स्वामित्व कार्ड बांटे जा चुके हैं. भिवानी के जिला पंचायत विकास अधिकारी रामसिंह लोहचब ने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य भू-मालिकों को उनके घरों का वैध प्रोपर्टी कार्ड बनाकर देना हैं.

स्वामितत्व योजना के तहत भिवानी के 181 गांवों का सर्वे हुआ पूरा

इसके बाद वे अपनी जमीन पर कर्ज लेने, बेचने-खरीदने व अन्य संपत्ति संबंधी कार्यो में उपयोग कर पाएंगे. स्वामित्व कार्ड बनने से गांवों में जमीन को लेकर आपसी झगड़े खत्म हो जाएंगे और लोगों को एक वैध प्रोपर्टी का कार्ड भी उपलब्ध हो जाएगा. इसके तहत भिवानी जिला के 304 गांवों में इस योजना को चलाया जाना हैं. अब तक भिवानी जिला में 181 गांवों का भू-रिकॉर्ड ड्रोन तकनीक के माध्यम से नाप लिया गया हैं.

ये भी पढ़ें- नाबालिग पहलवान हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के चलते मारी थी गोली

इसके बाद भू-स्वामित्व कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी हैं. 25 दिसंबर तक भिवानी जिला के 181 गांवों के भू-स्वामियों को स्वामित्व कार्ड देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. योजना के प्रथम चरण में भिवानी जिला के 304 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड बनाएं जाने है और पंचायत व राजस्व विभाग मिलकर इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी जमीन पर कोई विवाद है तो 30 दिनों में कोई भी गांव का व्यक्ति लिखित में इसकी शिकायत दे सकता है, उसके बाद ही स्वामित्व कार्ड प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.

भिवानी: पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत गांवों के लोगों को उनके रिहायश की जमीन के प्रोपर्टी कार्ड बनाकर बांटे जा रहे हैं. इस योजना के तहत भिवानी जिला के 304 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया गया हैं. भिवानी जिला में अब तक 181 गांवों का तकनीकी सर्वे स्वामितत्व योजना के लिए पूरा किया जा चुका हैं.

बता दें कि भूमि की पैमाइश राजस्व अधिकारियों द्वारा करवाकर ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देने के उद्देश्य से चलाई गई इस योजना में भिवानी जिला के 11 गांवों के 938 भू-स्वाममियों को स्वामित्व कार्ड बांटे जा चुके हैं. भिवानी के जिला पंचायत विकास अधिकारी रामसिंह लोहचब ने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य भू-मालिकों को उनके घरों का वैध प्रोपर्टी कार्ड बनाकर देना हैं.

स्वामितत्व योजना के तहत भिवानी के 181 गांवों का सर्वे हुआ पूरा

इसके बाद वे अपनी जमीन पर कर्ज लेने, बेचने-खरीदने व अन्य संपत्ति संबंधी कार्यो में उपयोग कर पाएंगे. स्वामित्व कार्ड बनने से गांवों में जमीन को लेकर आपसी झगड़े खत्म हो जाएंगे और लोगों को एक वैध प्रोपर्टी का कार्ड भी उपलब्ध हो जाएगा. इसके तहत भिवानी जिला के 304 गांवों में इस योजना को चलाया जाना हैं. अब तक भिवानी जिला में 181 गांवों का भू-रिकॉर्ड ड्रोन तकनीक के माध्यम से नाप लिया गया हैं.

ये भी पढ़ें- नाबालिग पहलवान हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के चलते मारी थी गोली

इसके बाद भू-स्वामित्व कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी हैं. 25 दिसंबर तक भिवानी जिला के 181 गांवों के भू-स्वामियों को स्वामित्व कार्ड देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. योजना के प्रथम चरण में भिवानी जिला के 304 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड बनाएं जाने है और पंचायत व राजस्व विभाग मिलकर इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी जमीन पर कोई विवाद है तो 30 दिनों में कोई भी गांव का व्यक्ति लिखित में इसकी शिकायत दे सकता है, उसके बाद ही स्वामित्व कार्ड प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.