महेन्द्रगढ़: सीएम मनोहर लाल प्रदेशभर में जनआशीर्वाद यात्राएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम का ये काफिला महेन्द्रगढ़ भी पहुंचा, लेकिन जैसे ही सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा सतनाली चौक से आगे बढ़ी पुलिसकर्मियों की बदमतीजी शुरू हो गई. पुलिस की बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी एक बीजेपी कार्यकर्ता के ड्राइवर के साथ बदसलूकी कर रहा है. मीडियाकर्मियों ने जब इस बदतमीजी की फोटो लेनी चाही तो पुलिस ने उन्हें भी रोका, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सीएम सिक्योरिटी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. लोगों को भड़कता देख पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.
जानकारी के मुताबिक सीएम सिक्योरिटी सेल की तरफ से अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़ने और बदतमीजी करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है.
ये था पूरा मामला
दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता की ये गाड़ी (जिसके ड्राइवर के साथ बदसलूकी हुई) सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सतनाली मोड़ पर पहुंची थी. इस गाड़ी को तय रूट के मुताबिक सीधे दादरी-भिवानी की ओर जाना था, लेकिन ये गाड़ी तय रूट पर ना जाकर शिक्षामंत्री आवास की ओर जाने लगी.
इसी दौरान पुलिसकर्मी ने कार्यकर्ता की गाड़ी को शिक्षामंत्री आवास की ओर जाने से रोका. पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता में बहस हुई तो उसने ड्राइवर को पकड़कर नीचे उतार दिया, जिससे ड्राइवर के कपड़े फट गए. ये वाक्या देखकर भीड़ भड़क गई और पुलिसकर्मियों का विरोध करने लगी.