ETV Bharat / state

भिवानी के जूनियर कराटे खिलाड़ी हर्षित ने 12 साल में जीते 18 मेडल, डीएसपी ने किया सम्मानित - कराटे खिलाड़ी हर्षित

भिवानी जिले के सुई गांव के (Sui Village Bhiwani) रहने वाले हर्षित ने 12 साल की उम्र में ही 18 मेडल अपने नाम किए हैं. इनमे अधिकतर गोल्ड हैं. हर्षित इंटरनेशनल कराटे प्लेयर हैं. हर्षित की इस उपलब्धि पर भिवानी डीएसपी दलीप कुमार ने हर्षित को (Junior Karate Player harshit) सम्मानित किया है.

harshit Sui village Player
हर्षित को सम्मानित करते हुए डीएसपी दलीप
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 2:34 PM IST

भिवानी: जिले के सुई गांव (Sui Village Bhiwani) के रहने वाले हर्षित ने छोटी सी उम्र में ही मेडलों की लाइन लगा दी है. हर्षित ने 12 साल की उम्र में ही 18 मेडल अपने नाम किए है. इनमे अधिकतर गोल्ड हैं. हर्षित कराटे प्लेयर हैं. वह अपने पिता प्रवीण गहलोत से ही कराटे सीख रहा है. प्रवीण भी अपने बेटे की उपलब्धि पर काफी खुश हैं. वही डीएसपी दलीप ने भी हर्षित को बधाई दी और उसे सम्मानित (Junior Karate Player Awarded)किया.

कराटे खिलाड़ी हर्षित सब जूनियर में अब तक 19 मैच खेल चुके हैं. हालांकि सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हर्षित आज तक कोई भी मैच हारा नही हैं. हर्षित ने अब तक 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते हैं. अब हर्षित 26 से 28 तक होने वाली नेशनल चैंपिनशिप में हरियाणा की ओर से सेलक्ट हो चुका है. हर्षित व उसके कोच का कहना है कि हर्षित एक दिन ओलंपिक में देश को गोल्ड देगा. उसका मकसद भी यही है.

छोटी सी उम्र में इस नन्हे खिलाड़ी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 12 की उम्र में जीत चुका है 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल

वहीं भिवानी डीएसपी दलीप कुमार ने भी हर्षित को सम्मानित किया और कहा कि हर्षित से पूरी उम्मीद है कि वह देश को मेडल दिलवाएगा. उन्होंने कहा कि आज तक हर्षित ने 19 चैंपियनशिप खेली है. इन सभी 19 के 19 में मेडल जीते है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के हर्षित ने हर जगह नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं को भी यही कहेंगे कि वे भी जिस को ठाणे उसको पूरा करने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के 17 खिलाड़ियों ने जीता मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

बता दें कि हाल ही में भिवानी जिले का सुई गांव काफी चर्चा में था. दरअसल यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते 17 नवंबर को सुई गांव पहुंचे थे. यह गांव सुई एक शहर के तर्ज पर बसाया गया है. इस छोटे से गांव में हर गली और सड़क पक्की है. यहां छोटे-बड़े आठ पार्क और 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम है.

ये भी पढ़ें : दादरी जिले की बेटियों ने हिमाचल में नौकायन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

भिवानी का आदर्श गांव सुई शहर की तर्ज पर बसा हुआ है. इसका विकास खुद ग्रामीणों ने मिलकर किया है, जिसका नतीजा ये है कि इस गांव में टूरिस्ट आने लगे हैं. इस गांव की तस्वीर बदलने में गांव के ही ग्रामीण श्रीकिशन जिंदल की अहम भूमिका है, जिन्होंने इस गांव को ऐसा बनाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले के सुई गांव (Sui Village Bhiwani) के रहने वाले हर्षित ने छोटी सी उम्र में ही मेडलों की लाइन लगा दी है. हर्षित ने 12 साल की उम्र में ही 18 मेडल अपने नाम किए है. इनमे अधिकतर गोल्ड हैं. हर्षित कराटे प्लेयर हैं. वह अपने पिता प्रवीण गहलोत से ही कराटे सीख रहा है. प्रवीण भी अपने बेटे की उपलब्धि पर काफी खुश हैं. वही डीएसपी दलीप ने भी हर्षित को बधाई दी और उसे सम्मानित (Junior Karate Player Awarded)किया.

कराटे खिलाड़ी हर्षित सब जूनियर में अब तक 19 मैच खेल चुके हैं. हालांकि सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हर्षित आज तक कोई भी मैच हारा नही हैं. हर्षित ने अब तक 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते हैं. अब हर्षित 26 से 28 तक होने वाली नेशनल चैंपिनशिप में हरियाणा की ओर से सेलक्ट हो चुका है. हर्षित व उसके कोच का कहना है कि हर्षित एक दिन ओलंपिक में देश को गोल्ड देगा. उसका मकसद भी यही है.

छोटी सी उम्र में इस नन्हे खिलाड़ी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 12 की उम्र में जीत चुका है 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल

वहीं भिवानी डीएसपी दलीप कुमार ने भी हर्षित को सम्मानित किया और कहा कि हर्षित से पूरी उम्मीद है कि वह देश को मेडल दिलवाएगा. उन्होंने कहा कि आज तक हर्षित ने 19 चैंपियनशिप खेली है. इन सभी 19 के 19 में मेडल जीते है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के हर्षित ने हर जगह नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं को भी यही कहेंगे कि वे भी जिस को ठाणे उसको पूरा करने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के 17 खिलाड़ियों ने जीता मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

बता दें कि हाल ही में भिवानी जिले का सुई गांव काफी चर्चा में था. दरअसल यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते 17 नवंबर को सुई गांव पहुंचे थे. यह गांव सुई एक शहर के तर्ज पर बसाया गया है. इस छोटे से गांव में हर गली और सड़क पक्की है. यहां छोटे-बड़े आठ पार्क और 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम है.

ये भी पढ़ें : दादरी जिले की बेटियों ने हिमाचल में नौकायन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

भिवानी का आदर्श गांव सुई शहर की तर्ज पर बसा हुआ है. इसका विकास खुद ग्रामीणों ने मिलकर किया है, जिसका नतीजा ये है कि इस गांव में टूरिस्ट आने लगे हैं. इस गांव की तस्वीर बदलने में गांव के ही ग्रामीण श्रीकिशन जिंदल की अहम भूमिका है, जिन्होंने इस गांव को ऐसा बनाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.