भिवानी: हैदराबाद घटना के लेकर भिवानी में छात्राओं ने रोष प्रकट किया. आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हैदराबाद में डॉक्टर के साथ दरिंदों ने रेप कर उसे जिंदा जला दिया था. जिसके बाद देशभर में उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठी थी.
छात्राओं ने की कड़े कानून की मांग
लोगों ने रेपिस्ट को फांसी पर लटकाने की मांग की थी और इसके साथ ही देश में इसको लेकर कड़े कानून बनाने के लिए सरकार से मांग की थी, ताकि आगे होने वाली ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. इसी बीच भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने इसके विरोध में रोष प्रकट किया. मृतका के लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया.
ये भी पढ़े- अंबाला में रैन बसेरों पर लटके ताले, करोड़ों की लागत से हुआ था निर्माण
राज्यपाल के नाम उपकुलपति को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम उपकुलपति को ज्ञापन सौंपा. छात्राओं ने कहा कि जो गुनहगार रेपिस्ट संसद और देश की विधानसभा में बैठे हैं, उनके मामलों का फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द निपटारा किया जाए, जिससे अन्य लोगों के लिए एक सबक बने और इस तरह के मामले पर रोक लगाई जा सके.
न्याय व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
उन्होंने कहा की इस तरह की घटना घटनाओं को रोकने के लिए सरकार व लोगों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है और न्याय व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है. सरकार नियम व कानून को कठोरता से लागू करें व इस प्रकार के मामलों में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए काम करे.