भिवानी: लॉकडाउन के बाद सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. शिक्षा विभाग और सरकार के निर्देशानुसार 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गई हैं. इसके मद्देनजर स्कूल में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
विद्यार्थी के शरीर का तापमान सामान्य आया तो ही विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश दिया गया और जिनका तापमान सामान्य से अधिक मिला उनको घर भेज दिया गया. आदेशानुसार स्कूल के मेन गेट पर ही बच्चों को सैनिटाइज किया गया. वहीं विद्यार्थी भी मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे.
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में कार्यरत अध्यापक प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही क्लास मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, विद्यार्थियों का अलग-अलग समूह बनाया गया ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.
ये भी पढ़ें कांग्रेसी सरकार के समय इन विधेयकों की सिफारिश हुई थी: जेपी दलाल
अध्यापक प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य द्वार ही छात्रों और अध्यपकों की थर्मल जांच और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई. वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि 6 महीने बाद स्कूल आए हैं. बहुत खुशी हो रही है कि स्कूल खुले.