भिवानी: गांव सिवान में टीचर द्वारा एक छात्र को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट हाई स्कूल के टीचर बिजेंदर ने नौवीं के एक छात्र को बेरहमी से मारा है. परिजनों का कहना है कि वे छात्र को बेहोशी की हालत में घर पर लेकर आए.
डॉक्टर से दिखाने के बाद पता चला कि इसकी तो पिटाई की गई है. तीन-चार घंटों के पश्चात जब छात्र को होश आया तो उससे पूछा गया कि तुम बेहोश क्यों हो गए थे, तो उसने बताया कि टीचर बिजेंदर ने उसको बड़ी बेरहमी से मारा. जिसके चलते बेहोश हो गया. टीचर ने डंडों से पीटा और कुर्सी सिर पर मारी जिसके बाद छात्र बेहोश हो गया.
छात्र के पिता ने बताया कि गांव सिवान में गवर्नमेंट हाई स्कूल में मेरा बेटा नौवीं कक्षा में पड़ता है. मेरे बेटे ने जब अटेंडेंस नहीं बोली तो टीचर ने मेरे बेटे को बुरी तरह से डंडों से पीटा. पीटने के बाद मेरे बेटे को टीचर विजेंद्र ने कहा कि अगर ये बात तुमने घर पर किसी को बताई तो मैं तुमको जान से मार दूंगा.
ये भी पढ़ें- पटाखों पर बैन से व्यापारी नाराज, क्या सरकार को कुछ महीने पहले लगानी चाहिए थी रोक?