ETV Bharat / state

भिवानी में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, दिव्यांगों ने स्टॉल लगाकर दिखाई अपनी प्रतिभा - भिवानी में दिव्यांग

भिवानी में राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने भागीदारी की. तरह-तरह के हस्तशिल्प उत्पाद बनाकर दिव्यांगों ने सबको अपनी प्रतिभा का मुरीद बना लिया.

State Level Disabled Skill Exhibition in Bhiwani
State Level Disabled Skill Exhibition in Bhiwani
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:33 PM IST

भिवानी: भिवानी में राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में हरियाणा प्रदेश के 15 जिलों से आए दिव्यांगों ने अपने हाथों से पेंटिंग बनाए, हस्तशिल्प, कपड़े, मालाएं व अन्य उपयोगी सामान की स्टॉलें लगाकर उनको प्रदर्शित किया. जिन्हे देखकर इस प्रदर्शनी में पहुंचे लोग दंग रह गए. भारत सरकार के सामाजिक व अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से भिवानी में दिव्यांग को उनकी प्रतिभा का मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे हरियाणा दिव्यांग आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपये मिलनी शुरू हो जाएगी. हरियाणा प्रदेश में अब दिव्यांग पेंशन का दायरा बढ़कर एक लाख दिव्यांगों तक पहुंच गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने हाल ही में जारी किए गए बजट में दिव्यांगों के लिए 5 लाख रुपये मदद का प्रावधान किया है, जो व्यक्ति कार्य करते हुए दिव्यांग हो जाता है तो उस दिव्यांग को और यदि किसी दिव्यांग की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

State Level Disabled Skill Exhibition in Bhiwani
दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी

भिवानी में प्रदेश स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने हाथ से निर्मित विभिन्न वस्तुओं की स्टॉलों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े हैं और वह हर काम करने मे सक्षम हैं. इस मौके पर दिव्यांगों ने कहा कि इस प्रदर्शनी में पहुंचकर उन्हें अपने पर गर्व हो रहा है कि उनकी बनाई हस्तशिल्प की वस्तुओं को यहां प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. वे इस प्रकार की प्रदर्शनी में पहुंचकर अपने आप को दिव्यांग नहीं बल्कि पूर्णतया सक्षम मानते हैं. वहीं दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि इस मेले में 15 जिलों के दिव्यांग हिस्सा ले रहे हैं.

वहीं आठ जिलों के दिव्यांगों ने अपने हाथों से निर्मित वस्तुएं, पेंटिंग, हस्तशिल्प कपड़े आदि का प्रदर्शन किया है, जिसे भविष्य में व्यवसायिक रूप दिया जाएगा ताकि दिव्यांगजनों की आय वास्तविक रूप से बढ़ाई जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में दिव्यांगों को नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-2 अप्रैल से भिवानी जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम, हर वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री

भिवानी: भिवानी में राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में हरियाणा प्रदेश के 15 जिलों से आए दिव्यांगों ने अपने हाथों से पेंटिंग बनाए, हस्तशिल्प, कपड़े, मालाएं व अन्य उपयोगी सामान की स्टॉलें लगाकर उनको प्रदर्शित किया. जिन्हे देखकर इस प्रदर्शनी में पहुंचे लोग दंग रह गए. भारत सरकार के सामाजिक व अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से भिवानी में दिव्यांग को उनकी प्रतिभा का मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे हरियाणा दिव्यांग आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपये मिलनी शुरू हो जाएगी. हरियाणा प्रदेश में अब दिव्यांग पेंशन का दायरा बढ़कर एक लाख दिव्यांगों तक पहुंच गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने हाल ही में जारी किए गए बजट में दिव्यांगों के लिए 5 लाख रुपये मदद का प्रावधान किया है, जो व्यक्ति कार्य करते हुए दिव्यांग हो जाता है तो उस दिव्यांग को और यदि किसी दिव्यांग की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

State Level Disabled Skill Exhibition in Bhiwani
दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी

भिवानी में प्रदेश स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने हाथ से निर्मित विभिन्न वस्तुओं की स्टॉलों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े हैं और वह हर काम करने मे सक्षम हैं. इस मौके पर दिव्यांगों ने कहा कि इस प्रदर्शनी में पहुंचकर उन्हें अपने पर गर्व हो रहा है कि उनकी बनाई हस्तशिल्प की वस्तुओं को यहां प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. वे इस प्रकार की प्रदर्शनी में पहुंचकर अपने आप को दिव्यांग नहीं बल्कि पूर्णतया सक्षम मानते हैं. वहीं दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि इस मेले में 15 जिलों के दिव्यांग हिस्सा ले रहे हैं.

वहीं आठ जिलों के दिव्यांगों ने अपने हाथों से निर्मित वस्तुएं, पेंटिंग, हस्तशिल्प कपड़े आदि का प्रदर्शन किया है, जिसे भविष्य में व्यवसायिक रूप दिया जाएगा ताकि दिव्यांगजनों की आय वास्तविक रूप से बढ़ाई जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में दिव्यांगों को नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-2 अप्रैल से भिवानी जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम, हर वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.