ETV Bharat / state

भिवानी: राज्य स्तरीय स्कूली खेल कैलेंडर जारी, 28 जुलाई से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू - News

28 जुलाई से प्रदेश में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता होने जा रही हैं, जिसकी मेजबानी इस बार भिवानी कर रहा है.

प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते बच्चे
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 3:10 PM IST

भिवानी: पहली बार भिवानी को राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज स्पर्धा की मेजबानी मिली है. हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) एवं भारतीय शतरंज संघ (एआईसीएफ) के नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए सत्र में राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत होने वाली है.

क्लिक कर देखें वीडियो

राज्य स्तर पर स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर के अनुसार ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराकर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजनी होगी. कैलेंडर के तहत निर्धारित प्रतियोगिताओं में अंडर-11, 14, 17 और 19 आयु वर्ग के लड़के और लड़की खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.

इन तारीखों में होगी प्रतियोगिता

नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक फुटबॉल प्री सुब्रतो फतेहाबाद में और प्री नेहरू हॉकी कुरुक्षेत्र में 6 से 8 अगस्त तक जूडो, बॉक्सिंग, वॉटर पोलो झज्जर में और क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग यमुनानगर में 19 से 21 अगस्त तक आर्चरी, वॉलीबॉल, रैसलिंग हिसार में और हॉकी, सॉफ्टबॉल सिरसा में 21 से 23 अगस्त तक ताइक्वांडो, कबड्डी, थ्रोबाल फतेहाबाद में 26 से 28 अगस्त फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी अंबाला में और थ्रोबाल, खोखो जींद में व कबड्डी, जूडो, हैंडबॉल, कराटे कैथल में 29 से 31 अगस्त तक हैंडबॉल, जूडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल हिसार में 3 से 5 सितम्बर तक चलेगा.

साथ ही शतरंज, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो कुरुक्षेत्र में और थ्रोबाल, बास्केटबॉल, खोखो पानीपत में और बॉक्सिंग, शूटिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल करनाल में, 6 से 8 सितम्बर तक बास्केटबॉल, आर्चरी, नेटबॉल सिरसा में, 7 से 9 सितम्बर नेटबॉल, बेसबॉल रेवाड़ी में और एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक रोहतक में व रैसलिंग, बैडमिंटन, टेनिस सोनीपत में, 9 से 11 सितम्बर कोराफबॉल, स्केटिंग गुरुग्राम में व योगा, आर्चरी फरीदाबाद में, 11 से 13 सितम्बर तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, लॉन टेनिस अंबाला में, 12 से 14 सितम्बर तक रैसलिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल, शूटिंग कुरुक्षेत्र में, 19 से 21 सितम्बर तक जिम्नास्टिक, स्विमिंग गुरुग्राम में, 24 से 26 सितम्बर तक शतरंज, बॉक्सिंग, खोखो, योगा भिवानी में, 28 से 30 सितम्बर तक क्रिकेट, कैरम, सॉफ्टबॉल फरीदाबाद में, 1 से 3 अक्टूबर तक कराटे, फेंसिंग, स्केटिंग यमुनानगर में, 4 से 6 नवम्बर कबड्डी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स भिवानी में व बेसबॉल चरखी दादरी में व सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल महेन्द्रगढ़ में, 11 से 13 नवम्बर तक फेंसिंग, क्रिकेट की पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.

भिवानी: पहली बार भिवानी को राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज स्पर्धा की मेजबानी मिली है. हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) एवं भारतीय शतरंज संघ (एआईसीएफ) के नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए सत्र में राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत होने वाली है.

क्लिक कर देखें वीडियो

राज्य स्तर पर स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर के अनुसार ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराकर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजनी होगी. कैलेंडर के तहत निर्धारित प्रतियोगिताओं में अंडर-11, 14, 17 और 19 आयु वर्ग के लड़के और लड़की खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.

इन तारीखों में होगी प्रतियोगिता

नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक फुटबॉल प्री सुब्रतो फतेहाबाद में और प्री नेहरू हॉकी कुरुक्षेत्र में 6 से 8 अगस्त तक जूडो, बॉक्सिंग, वॉटर पोलो झज्जर में और क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग यमुनानगर में 19 से 21 अगस्त तक आर्चरी, वॉलीबॉल, रैसलिंग हिसार में और हॉकी, सॉफ्टबॉल सिरसा में 21 से 23 अगस्त तक ताइक्वांडो, कबड्डी, थ्रोबाल फतेहाबाद में 26 से 28 अगस्त फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी अंबाला में और थ्रोबाल, खोखो जींद में व कबड्डी, जूडो, हैंडबॉल, कराटे कैथल में 29 से 31 अगस्त तक हैंडबॉल, जूडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल हिसार में 3 से 5 सितम्बर तक चलेगा.

साथ ही शतरंज, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो कुरुक्षेत्र में और थ्रोबाल, बास्केटबॉल, खोखो पानीपत में और बॉक्सिंग, शूटिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल करनाल में, 6 से 8 सितम्बर तक बास्केटबॉल, आर्चरी, नेटबॉल सिरसा में, 7 से 9 सितम्बर नेटबॉल, बेसबॉल रेवाड़ी में और एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक रोहतक में व रैसलिंग, बैडमिंटन, टेनिस सोनीपत में, 9 से 11 सितम्बर कोराफबॉल, स्केटिंग गुरुग्राम में व योगा, आर्चरी फरीदाबाद में, 11 से 13 सितम्बर तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, लॉन टेनिस अंबाला में, 12 से 14 सितम्बर तक रैसलिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल, शूटिंग कुरुक्षेत्र में, 19 से 21 सितम्बर तक जिम्नास्टिक, स्विमिंग गुरुग्राम में, 24 से 26 सितम्बर तक शतरंज, बॉक्सिंग, खोखो, योगा भिवानी में, 28 से 30 सितम्बर तक क्रिकेट, कैरम, सॉफ्टबॉल फरीदाबाद में, 1 से 3 अक्टूबर तक कराटे, फेंसिंग, स्केटिंग यमुनानगर में, 4 से 6 नवम्बर कबड्डी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स भिवानी में व बेसबॉल चरखी दादरी में व सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल महेन्द्रगढ़ में, 11 से 13 नवम्बर तक फेंसिंग, क्रिकेट की पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 14 जुलाई।
राज्य स्तरीय स्कूली खेल कैलेंडर जारी, 28 जुलाई से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू
पहली बार भिवानी को मिली राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज स्पर्धा की मेजबानी
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) एवं भारतीय शतरंज संघ (एआईसीएफ) के नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए सत्र में राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत होने वाली है। राज्य स्तर पर स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर के अनुसार ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराकर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजनी होगी। कैलेंडर के तहत निर्धारित प्रतियोगिताओं में अंडर-11, 14, 17 व 19 आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियां खिलाडिय़ों को शामिल किया जाएगा।
Body:नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक फुटबॉल प्री सुब्रतो फतेहाबाद में व प्री नेहरू हॉकी कुरुक्षेत्र में, 6 से 8 अगस्त तक जूडो, बॉक्सिंग, वॉटर पोलो झज्जर में व क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग यमुनानगर में, 19 से 21 अगस्त तक आर्चरी, वॉलीबॉल, रैसलिंग हिसार में व हॉकी, सॉफ्टबॉल सिरसा में, 21 से 23 अगस्त तक ताइक्वांडो, कबड्डी, थ्रोबाल फतेहाबाद में, 26 से 28 अगस्त फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी अंबाला में व थ्रोबाल, खोखो जींद में व कबड्डी, जूडो, हैंडबॉल, कराटे कैथल में, 29 से 31 अगस्त तक हैंडबॉल, जूडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल हिसार में, 3 से 5 सितम्बर शतरंज, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो कुरुक्षेत्र में व थ्रोबाल, बास्केटबॉल, खोखो पानीपत में व बॉक्सिंग, शूटिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल करनाल में, 6 से 8 सितम्बर तक बास्केटबॉल, आर्चरी, नेटबॉल सिरसा में, 7 से 9 सितम्बर नेटबॉल, बेसबॉल रेवाड़ी में व एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक रोहतक में व रैसलिंग, बैडमिंटन, टेनिस सोनीपत में, 9 से 11 सितम्बर कोराफबॉल, स्केटिंग गुरुग्राम में व योगा, आर्चरी फरीदाबाद में, 11 से 13 सितम्बर तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, लॉन टेनिस अंबाला में, 12 से 14 सितम्बर तक रैसलिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल, शूटिंग कुरुक्षेत्र में, 19 से 21 सितम्बर तक जिम्नास्टिक, स्विमिंग गुरुग्राम में, 24 से 26 सितम्बर तक शतरंज, बॉक्सिंग, खोखो, योगा भिवानी में, 28 से 30 सितम्बर तक क्रिकेट, कैरम, सॉफ्टबॉल फरीदाबाद में, 1 से 3 अक्टूबर तक कराटे, फेंसिंग, स्केटिंग यमुनानगर में, 4 से 6 नवम्बर कबड्डी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स भिवानी में व बेसबॉल चरखी दादरी में व सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल महेन्द्रगढ़ में, 11 से 13 नवम्बर तक फेंसिंग, क्रिकेट की पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
Conclusion:नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक फुटबॉल प्री सुब्रतो फतेहाबाद में व प्री नेहरू हॉकी कुरुक्षेत्र में, 6 से 8 अगस्त तक जूडो, बॉक्सिंग, वॉटर पोलो झज्जर में व क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग यमुनानगर में, 19 से 21 अगस्त तक आर्चरी, वॉलीबॉल, रैसलिंग हिसार में व हॉकी, सॉफ्टबॉल सिरसा में, 21 से 23 अगस्त तक ताइक्वांडो, कबड्डी, थ्रोबाल फतेहाबाद में, 26 से 28 अगस्त फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी अंबाला में व थ्रोबाल, खोखो जींद में व कबड्डी, जूडो, हैंडबॉल, कराटे कैथल में, 29 से 31 अगस्त तक हैंडबॉल, जूडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल हिसार में, 3 से 5 सितम्बर शतरंज, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो कुरुक्षेत्र में व थ्रोबाल, बास्केटबॉल, खोखो पानीपत में व बॉक्सिंग, शूटिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल करनाल में, 6 से 8 सितम्बर तक बास्केटबॉल, आर्चरी, नेटबॉल सिरसा में, 7 से 9 सितम्बर नेटबॉल, बेसबॉल रेवाड़ी में व एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक रोहतक में व रैसलिंग, बैडमिंटन, टेनिस सोनीपत में, 9 से 11 सितम्बर कोराफबॉल, स्केटिंग गुरुग्राम में व योगा, आर्चरी फरीदाबाद में, 11 से 13 सितम्बर तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, लॉन टेनिस अंबाला में, 12 से 14 सितम्बर तक रैसलिंग, साइकिलिंग, फुटबॉल, शूटिंग कुरुक्षेत्र में, 19 से 21 सितम्बर तक जिम्नास्टिक, स्विमिंग गुरुग्राम में, 24 से 26 सितम्बर तक शतरंज, बॉक्सिंग, खोखो, योगा भिवानी में, 28 से 30 सितम्बर तक क्रिकेट, कैरम, सॉफ्टबॉल फरीदाबाद में, 1 से 3 अक्टूबर तक कराटे, फेंसिंग, स्केटिंग यमुनानगर में, 4 से 6 नवम्बर कबड्डी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स भिवानी में व बेसबॉल चरखी दादरी में व सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल महेन्द्रगढ़ में, 11 से 13 नवम्बर तक फेंसिंग, क्रिकेट की पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.