ETV Bharat / state

Sports Competition In Bhiwani: राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता, 1400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - भिवानी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Sports Competition In Bhiwani: हरियाणा के भिवानी में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. आज प्रतियोगिता का दूसरा और आखिरी दिन है. खेल और शिक्षा विभाग ने मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. प्रदेश भर के 1400 के करीब खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

sports competition in bhiwani
sports competition in bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2023, 12:45 PM IST

भिवानी: हरियाणा शिक्षा विभाग और खेल विभाग ने संयुक्त रूप से भिवानी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है. इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. 56वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता का भिवानी भीम स्टेडियम में आगाज किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों से लगभग 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

भिवानी में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता: इनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं. भिवानी भीम स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ढोल-नगाड़ों और मार्चपास्ट के साथ हुआ. सभी 22 टीमों ने अपने-अपने जिलों के झंडों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर अनुशासन का परिचय दिया और खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ भी ली.

sports competition in bhiwani
भिवानी में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता

कार्यक्रम के संयोजक जयवीर नाफरिया ने बताया कि 19 व 20 सितंबर तक चलने वाली इस दो दिवसीय 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी पहुंचे हैं. इन खिलाड़ियों में से ही देश की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा. जो इसी साल होने वाले स्कूल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 200 पीटीआई और कोच की ड्यूटी भी लगाई गई है. खिलाड़ियों के लिए खान-पान, ठहरने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trial Controversy: पहलवान विशाल की चुनौती पर बोले बजरंग पुनिया, तुम्हारा चैलेंज स्वीकार, देश छोड़कर भागा नहीं हूं, कल से अनशन पर बैठेंगे कालीरमन के माता-पिता

इस प्रतियोगिता में 14 से 19 आयु वर्ग के वॉलीबॉल व बास्केटबॉल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं फरीदाबाद से पहुंचे खिलाड़ी अंश, हिसार से पहुंचे खिलाड़ी दामोदर व अंकित चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहुंचकर उन्हें राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने का अवसर मिला है. वो दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं, ताकि वो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकें. खिलाड़ियों ने कहा कि यहां पर खाने-पीने व ठहरने की बेहतर व्यवस्था शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा की गई है.

भिवानी: हरियाणा शिक्षा विभाग और खेल विभाग ने संयुक्त रूप से भिवानी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है. इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. 56वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता का भिवानी भीम स्टेडियम में आगाज किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों से लगभग 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

भिवानी में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता: इनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं. भिवानी भीम स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ढोल-नगाड़ों और मार्चपास्ट के साथ हुआ. सभी 22 टीमों ने अपने-अपने जिलों के झंडों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर अनुशासन का परिचय दिया और खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ भी ली.

sports competition in bhiwani
भिवानी में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता

कार्यक्रम के संयोजक जयवीर नाफरिया ने बताया कि 19 व 20 सितंबर तक चलने वाली इस दो दिवसीय 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी पहुंचे हैं. इन खिलाड़ियों में से ही देश की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा. जो इसी साल होने वाले स्कूल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 200 पीटीआई और कोच की ड्यूटी भी लगाई गई है. खिलाड़ियों के लिए खान-पान, ठहरने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trial Controversy: पहलवान विशाल की चुनौती पर बोले बजरंग पुनिया, तुम्हारा चैलेंज स्वीकार, देश छोड़कर भागा नहीं हूं, कल से अनशन पर बैठेंगे कालीरमन के माता-पिता

इस प्रतियोगिता में 14 से 19 आयु वर्ग के वॉलीबॉल व बास्केटबॉल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं फरीदाबाद से पहुंचे खिलाड़ी अंश, हिसार से पहुंचे खिलाड़ी दामोदर व अंकित चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहुंचकर उन्हें राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने का अवसर मिला है. वो दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं, ताकि वो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकें. खिलाड़ियों ने कहा कि यहां पर खाने-पीने व ठहरने की बेहतर व्यवस्था शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.