भिवानी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर वाया सीकर, महेन्द्रगढ़, कनीनाखास, डहीना, जैनाबाद, लोहारू, रेवाड़ी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ये रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने जानकारी ये जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:भिवानी: बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी से होगी शुरू
उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:भिवानी: बंद पड़ी रेल सेवा को बहाल करने की मांग को लेकर लोगों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन