भिवानी के धनाना गांव के एक घर में तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. पल भर में ही घर के ऊपर सीमेंट से बनाई गई पानी की टंकी के टुकड़े-टुकड़ हो गए. ये टुकड़े आसपास के कई घरों की छतों तक में बिखर गए. इतना ही नहीं घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर खाक हो गई. जिससे घर में रखे टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक समान जल गए. जिसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया.
पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
इस हादसे के बाद पीडि़त किसान ने सरकार और जिला प्रशासन से आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है सालों की मेहनत के बाद उसने मकान बनाया और अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी. बिजली गिरने से पूरे मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिसे सही करने के लिए अब पीड़ित ने सरकार से मदद मांगी है.