ETV Bharat / state

आसमानी बिजली गिरने से धनाना गांव के एक घर में लाखों का नुकसान, पीड़ित ने सरकार से की मुआवजे की मांग

भिवानी: जिले के धनाना गांव के एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. गांव में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई.

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:12 PM IST

आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान

भिवानी के धनाना गांव के एक घर में तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. पल भर में ही घर के ऊपर सीमेंट से बनाई गई पानी की टंकी के टुकड़े-टुकड़ हो गए. ये टुकड़े आसपास के कई घरों की छतों तक में बिखर गए. इतना ही नहीं घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर खाक हो गई. जिससे घर में रखे टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक समान जल गए. जिसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

image
आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान
undefined

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
इस हादसे के बाद पीडि़त किसान ने सरकार और जिला प्रशासन से आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है सालों की मेहनत के बाद उसने मकान बनाया और अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी. बिजली गिरने से पूरे मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिसे सही करने के लिए अब पीड़ित ने सरकार से मदद मांगी है.

भिवानी के धनाना गांव के एक घर में तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. पल भर में ही घर के ऊपर सीमेंट से बनाई गई पानी की टंकी के टुकड़े-टुकड़ हो गए. ये टुकड़े आसपास के कई घरों की छतों तक में बिखर गए. इतना ही नहीं घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर खाक हो गई. जिससे घर में रखे टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक समान जल गए. जिसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

image
आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान
undefined

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
इस हादसे के बाद पीडि़त किसान ने सरकार और जिला प्रशासन से आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है सालों की मेहनत के बाद उसने मकान बनाया और अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी. बिजली गिरने से पूरे मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिसे सही करने के लिए अब पीड़ित ने सरकार से मदद मांगी है.

धनाना गांव में एक घर पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों रूपये का नुकसान
बंसी के घर पर गिरी आसमानी बिजली, पङोस के घरों तक दिखा असर
भिवानी, 7 फरवरी : गांव धनाना में वीरवार दोपहर बाद अचानक एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से हडक़ंप मच गया। गांव धनाना तृतीय निवासी बंसी के घर पर तेज आवाज के साथ जब आसमानी बिजली गिरी तो एक क्षण में ही घर के उपर सीमेंट से बनाई गई बाज के आकार की पानी की टंकी के टुकड़े-टुकड़ हो गए। ये टुकड़े आसपास के कई घरों की छतों तक बिखर गए। साथ ही बंसी के घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर राख हो गई। जिससे घर में रखे टीवी सहित बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। किसानी से जुड़े बंसी के घर इस आसमानी बिजली से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। 
    गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। साथ ही पड़ौसियों ने बताया कि इस बिजली से वो भी प्रभावित हुए हैं और उनके घरों में भी बिजली के उपकरण जल गए या खराब हो गए। एक क्षण में हुई इस घटना से आसपास के लोग डर गए और जब बिजली गिरने के बाद सबके सकुशल होने का पता चला तो सबसे जान में जान आई।
    इस हादसे के बाद पीडि़त किसान बंसी ने सरकार व जिला प्रशासन ने आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है। बंसी व उसके पड़ौसियों ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद लाखों रूपये खर्च कर मकान बनाया था और अचानक आसमानी बिजली गिरने से सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से छत पर बनाई गई सीमेंट की बाज नूमा टंकी फटने, फिटिंग व बिजली के उपकरण जलने के साथ पूरे मकान में बङी-बङी दरारें आ गई हैं।
फोटो कैप्शन : 7बीडब्लूएन, 5 : आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान को दिखाते ग्रामीण। 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.