भिवानी: हरियाणा में इन दिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं भिवान में तो सुबह-सुबह फसलों पर बर्फ की परत जमी मिलती है. वहीं ठंड की वजह से पूरा दिन कोहरा रहता है, जिस वजह से आमजीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
पहले जहां तापमान अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तक चल रहा था. अब वह घटकर न्यूजनतम 4 डिग्री व अधिकतम 6 डिग्री तक पहुंच गया है. दक्षिण हरियाणा के मरुस्थल क्षेत्र में रात्रि के तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते ठंड काफी बढ़ चुकी है.
भिवानी के गांव हालुवास के ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह बर्फ की परत पढ़ने से फसलों को इससे नुकसान हो रहा है. क्योंकि फसल पर बर्फ जमने से पौधे बोझ नहीं उठा पा रहे हैं. जिससे पौधे झुक जाते हैं.
ये पढ़ें- 40 सेकेंड में 56 बार गाय ने महिला पर किया हमला, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
दो दिनों हुई लगातार बारिश
बता दें कि पिछले दो दिन हुई लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक-रूक कर जारी रही. इससे कंपकंपी बनी रही और सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसका असर आमजन से लेकर पशु-पक्षियों पर देखा गया.