भिवानी: शहर के लोहारू रोड़ के रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज को लेकर यहां के दुकानदारों में भारी गुस्सा है. दुकानदारों का कहना है कि अगर ये पुल बनता है तो इससे वहां के करीब 500 दुकानदार सीधे तौर पर प्रभावित होंगे और उनका कारोबार चौपट हो जाएगा.
इनमें छोटे दुकानदार भी हैं, जो केवल अपनी दुकान के भरोसे ही जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों के अलावा यहां किसान भाईयों के लिए एक धर्मकांटा भी है, जो ये पुल बनने के बाद इसकी उपयोगिता समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कचरा प्रबंधन को लेकर अनूठी पहल, भिवानी में अब वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें
दुकानदारों का कहना है कि इस प्रस्तावित उपरगामी पुल से कुछ ही गज की दूरी पर पहले से ही रेलवे का फ्लाईओवर बना हुआ है. इस फ्लाईओवर की स्थिति दयनीय हो चुकी है. यहां के एक दुकानदार प्रदीप कुमार का कहना है कि सरकार लोहारू रोड पर पुल बनाने की बजाय पुराने फ्लाईओवर का नवीनीकरण करे.
ये भी पढ़ें: भिवानी: राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मुर्राह भैंस और गाय की नस्ल के कटड़ों और बछड़ों को किया जाएगा तैयार
उन्होंने बताया कि लोहारू रोड के प्रस्तावित पुल को लेकर यहां के दुकानदारों ने एक पत्र रेल मंत्री, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक को भेजा है. इसके पश्चात दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद धर्मबीर सिंह से भी मिला है और सांसद ने दुकानदारों की समस्या को देखते हुए स्थानीय अधिकारी और उपमुख्यमंत्री से फोन पर बात की.
ये भी पढ़ें: प्रिंस रेमो ने जीता एबीसीडी फिल्म अवॉर्ड शो का पहला प्राइज, बॉलीवुड में पहुंचना है सपना
सांसद ने प्रतिनिधियों को बताया कि इस मामले के बारे में उपमुख्यमंत्री पता नहीं था, अब वो इस बारे में अपने अधिकारियों से बातचीत करेंगे. वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि यहां उपरगामी पुल बनाने की सरकार की मंशा नहीं है, क्योंकि सरकार इतनी बड़ी संख्या में दुकानदारों का धंधा चौपट नहीं करवाना चाहेगी, लेकिन इस बारे अधिकारियों की नीयत में खोट है.