भिवानी: जिले के चौधरी सुरेंद्र सिंह चौक के पास मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट की दुकान में दीवाली की रात आग लग गई. इससे दुकान में रखा लाखों रुपए का स्पेयर पार्ट जलकर नष्ट हो गया. आग लगन के कारणों का पता नहीं लग सका है.
गनीमत ये रही कि आग आसपास के क्षेत्र में नहीं फैली नहीं तो हादसा और ज्यादा बड़ा हो सकता था. आग इतनी भंयकर थी कि पहली मंजिल पर रखा हुआ सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
दुकान मालिक राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वो अपनी दुकान बढ़ाकर शाम के समय घर चला गया था. उसके बाद रात को पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है. जब उसने जाकर देखा तो दुकान के अंदर धुआं उठ रहा था और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी तोशाम पहुंची, परंतु तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था.
ये भी पढ़ें- बीजेपी को नहीं लेना चाहिए धार्मिक स्थलों को खोले जाने का श्रेय : राउत
पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि वो घर में अकेला कमाने वाला है. दुकान के जल जाने से उसके पास रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में लगभग 50 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था. पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.