भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ (Bhiwani BJP MLA Ghanshyam Saraf) ने शहर की क्षतिग्रस्त सीवरेज सिस्टम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करने के लिए कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उक्त कार्य के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित करने को कहा. साथ ही कहा कि अगर निजी कम्पनी के अधिकारी इस मामले में कोई ढिलाई या कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए.
इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ को भी नालों व सीवरों की नियमित सफाई कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के सामने सीवरेज व पीने के पानी की कोई समस्या न रहे. वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए. गुरुवार को विधायक घनश्याम सर्राफ पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर हालवास गेट पहुंचे.
वहां पर कई दिनों से सीवरेज की लाइन क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से आए दिन सड़क पर गड्ढा बन जाता है. हालांकि पब्लिक हेल्थ ने वहां पर सीवर के पानी की निकासी के लिए पम्पसेट लगाए हुए है, लेकिन वहां पर समस्या बरकरार है. बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों से उक्त समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए. इस समस्या से लोगों को अच्छी खासी समस्या बनी हुई है.
इस पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त लाइन को दुरुस्त करने के लिए निजी कम्पनी को सूचना भेजी गई है. कम्पनी के अधिकारियों की ढिलाई की वजह से उक्त समस्या बनी हुई है. विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के (Public Health Department Bhiwani) अधिकारियों के माध्यम से निजी कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि हालवास गेट के अलावा फुलादेवी स्कूल के पास, सामान्य अस्पताल के पास, जोगीवाला मंदिर, दादरी गेट व बावड़ी गेट इलाके में सीवरेज की लाइन क्षतिग्रस्त है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: पाइप लाइन लगाकर डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
उक्त सभी जगहों पर विधायक सर्राफ ने सीवरेज लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि शहर के लोगों को इस तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि उन्होंने आज शहर में क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. लाइनों को दुरस्त करवाए जाने को लेकर पब्लिक हेल्थ के अधिकारियेां के माध्यम से निजी कम्पनी के अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं. अगर उसके बाद भी कम्पनी के अधिकारी इस मामले में ढिलाई दिखाते है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए है. वे इस मामले को सीएम मनोहर लाल के भी संज्ञान में लाएंगे. ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके