ETV Bharat / state

भिवानी में सेठ किशन लाल जिंदल ने 7 और वेंटिलेटर अस्पताल को किए समर्पित - भिवानी सेठ किशन लाल वेंटिलेटर दान

भिवानी में सेठ किशन लाल जिंदल नाम के शख्स ने अपनी नेक कमाई से भिवानी में 7 और वेंटिलेटर दान में दिए हैं. इससे पहले भी वो वेंटिलेटर दे चुके हैं.

Seth Kishan Lal Jindal donate 7 Ventilator in bhiwani civil hospital
Seth Kishan Lal Jindal donate 7 Ventilator in bhiwani civil hospital Seth Kishan Lal Jindal donate 7 Ventilator in bhiwani civil hospital
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:48 PM IST

भिवानी: कोरोना के इस संकट में लोग अभी भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस बीच भिवानी में एक व्यक्ति ने अपनी कमाई के कुछ हिस्से से सांसद को वेंटिलेटर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को दिए हैं. उनके इन वेंटिलेटर को सांसद ने भिवानी के नागरिक अस्पताल को समपर्पित किया है, ताकि कोविड-19 के चलते मरीजों का इलाज सही सुविधाओं के साथ किया जा सकें.

सांसद ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए और मरीजों को सुविधा देने के लिए भिवानी जिला के सेठ किशन लाल जिंदल ने अपनी नेक कमाई से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र को एक करोड़ 9 लाख रुपये वेल्टीनेटर के लिए दान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके योगदान से 11 वेल्टीनेटर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के अस्पतालों में दिए जा रहे हैं, जिनमें अब तक चार वेल्टीनेटर पहले दिए गए थे.

भिवानी में सेठ किशन लाल जिंदल ने 7 और वेंटिलेटर अस्पताल को किए समर्पित, देखें वीडियो

अब सात वेल्टीनेटर मंगलवार को पहुंचे हैं, जो लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों के अस्पताल में लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सेठ किशनलाल जिंदल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ा योगदान दिया है. सांसद ने कहा कि सरकार का प्रयास अलग होता है, लेकिन इस प्रकार की महामारी व आपदा के दौरान आमजन का सहयोग भी बहुत जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद ना होने से परेशान किसान बुधवार को मंडियों के बाहर करेंगे रोड जाम- चढूनी

सांसद ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते किशन लाल जिंदल परिवार का बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि अस्पतालों में वेल्टीनेटर की जरूरत अधिक थी, जितने अधिक वेलटीनेटर होंगे उतना ही मरीजों को समय पर लाभ मिलेगा.

भिवानी: कोरोना के इस संकट में लोग अभी भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस बीच भिवानी में एक व्यक्ति ने अपनी कमाई के कुछ हिस्से से सांसद को वेंटिलेटर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को दिए हैं. उनके इन वेंटिलेटर को सांसद ने भिवानी के नागरिक अस्पताल को समपर्पित किया है, ताकि कोविड-19 के चलते मरीजों का इलाज सही सुविधाओं के साथ किया जा सकें.

सांसद ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए और मरीजों को सुविधा देने के लिए भिवानी जिला के सेठ किशन लाल जिंदल ने अपनी नेक कमाई से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र को एक करोड़ 9 लाख रुपये वेल्टीनेटर के लिए दान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके योगदान से 11 वेल्टीनेटर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के अस्पतालों में दिए जा रहे हैं, जिनमें अब तक चार वेल्टीनेटर पहले दिए गए थे.

भिवानी में सेठ किशन लाल जिंदल ने 7 और वेंटिलेटर अस्पताल को किए समर्पित, देखें वीडियो

अब सात वेल्टीनेटर मंगलवार को पहुंचे हैं, जो लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों के अस्पताल में लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सेठ किशनलाल जिंदल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ा योगदान दिया है. सांसद ने कहा कि सरकार का प्रयास अलग होता है, लेकिन इस प्रकार की महामारी व आपदा के दौरान आमजन का सहयोग भी बहुत जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद ना होने से परेशान किसान बुधवार को मंडियों के बाहर करेंगे रोड जाम- चढूनी

सांसद ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते किशन लाल जिंदल परिवार का बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि अस्पतालों में वेल्टीनेटर की जरूरत अधिक थी, जितने अधिक वेलटीनेटर होंगे उतना ही मरीजों को समय पर लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.