भिवानी: रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्वक व खुशी-खुशी मनाया जाए. इस दिन कोई लड़ाई झगड़ा ना हो, कोई हुड़दंगबाजी न करें. इससे निपटने के लिए भिवानी पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. पुलिस ने हुड़दंगबाजों को सख्त चेतावनी दी है, होश संभाल के होली खेली जाए तो ही बेहतर रहेगा. वरना पुलिस ने हुडंदंबाजों के लिए और भी कई इंतजाम किए हैं. अगर आपने कहीं हुड़दंगबाजी करने की सोची या फिर सड़क पर गाड़ी रोककर नाचने गाने की सोची तो फिर जेल में भी जाना पड़ सकता है.
अनेकता में एकता का प्रतीक भारत देश त्योहारों का देश है. यहां हर माह कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता है. पर इन सबके बीच रंगों का त्योहार होली का अपना अलग और विशेष महत्व है. होली के पर्व पर हर कोई रंग बिरंगे-रंगों में रंग जाता है. होली पर्व को कहीं फूलों से, कहीं पानी से, कहीं लठ मार होली खेली जाती है. हरियाणा में होली को फाग के रूप में मनाया जाता है. जिसे कोरड़ा होली भी कहा जाता है. होली के पर्व को लेकर भिवानी शहर में खरीदारी भी बढ़ गई है. हर छोटी बड़ी दुकान रंग, गुलाल व पिचकारियों से सजी है.
ये भी पढ़ें: Holi Festival 2023: हरियाणा की मशहूर डाट होली, दो गुटों में होती है जोर-आजमाइश, 1288 से चली आ रही परंपरा
इन सब के बीच पुलिस का भी कड़ा पहरा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. हर तरफ वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है. होली के रंग में कोई भंग ना डाल सके इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. भिवानी डीएसपी हेडक्वार्टर आर्यन चौधरी ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा या हुड़दंगबाजी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 27 जगहों पर नाके लगा दिए गये हैं, साथ ही 16 पेट्रोलिंग पार्टी भी तैनात की गई हैं. आर्यन चौधरी ने बताया कि नशा करके गाड़ी चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही जो हुड़दंगबाजी करेगा या लड़ाई-झगड़ा करेगा उस पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताय कि कहीं पर किसी भी प्रकार की भीड़ जुटाने पर भी तुरंत पर्चा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से जानें होली पर कैसे रखें स्वास्थ्य का ध्यान, कहीं खराब ना हो जाए चेहरा