भिवानी: छोटी काशी के नाम से मशहूर भिवानी में इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. चैंपियनशिप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. जहां देशभर से आई महिला पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया.
इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप का दूसरा दिन
बता दें कि भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में आयोजित 16वीं अखिल भारतीय अंर्त विश्वविद्यालय महिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से आई 800 महिला पहलवान हिस्सा ले रही हैं. चैंपियनशिप के दूसरे दिन हरियाणा हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. जगबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. जिन्होंने जीतने वाली महिला पहलवानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़िए: बड़ी राहत: चंडीगढ़ की सेहत में सुधार, सबसे कम 88 रिकॉर्ड किया गया AQI
दूसरे दिन हरियाणा ने जीते 5 मेडल
प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक की ज्योति पहले, डॉ. बाम विश्वविद्यालय औरंगाबाद की नीलम दूसरे, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की दिव्या तोमर तीसरे स्थान पर रही. वहीं 55 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पिंकी ने पहला, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय लुधियाना की रानी राणा ने दूसरा और चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की मानषी ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा 68 किलोग्राम वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की तमन्ना ने पहला, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की निशा ने दूसरा और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंशु गुज्जर ने तीसरे स्थान पर जीत दर्ज कर विजेता रही.
ये भी पढ़िए: मंदी का असर: होंडा कंपनी ने निकाले 2500 कर्मचारी, बैठे धरने पर