भिवानी: जिला के कस्बा तोशाम के एसडीएम संदीप कुमार की पत्नी उषा देवी ने अपने 36वें जन्मदिन पर तोशाम कस्बे में 5 सैनिटाइज सेंटर स्थापित किए हैं. इन सैनिटाइज सेंटर का खर्च वे अपनी जेब से भरेंगे. इन सेंटर पर लोग अपने आप को और अपने वाहनों को सैनिटाइज कर सकते हैं.
एसडीएम संदीप कुमार की पत्नी उषा देवी ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर तोशाम की पांच सार्वजनिक जगहों पर सैनिटाइज सेंटर लगवाए हैं, जहां पर लोग आकर स्वयं को तथा अपने वाहन को सैनिटाइज कर सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने तोशाम की दो जगहों पर ठहरे प्रवासी मजदूरों को सैनिटाइजर और मास्क की वितरित किए और फल देकर प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया.
इस अवसर पर एसडीएम तोशाम संदीप कुमार ने बताया कि इस महामारी के समय सभी लोगों को एकत्रित होकर संघर्ष करना चाहिए. जो भी व्यक्ति अपना जैसा भी योगदान दे सकता है. वो समाज के लिए उपयोगी है. उषा देवी की इस पहल से निश्चित ही आम लोगों को प्रेरणा मिलेगी और दूसरे लोग भी ऐसे ही कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 5100 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 140 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.