भिवानी: प्रदेश भर मे सात मार्च से शुरू होने जा रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाओं की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षाओं में किसी भी तरह से नकल ना हो पाए, इसके लिए बोर्ड ने सभी जरुरी पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. आपको बता दें कि 7 मार्च से बारहवीं व 8 मार्च ये दसवीं की परीक्षाएं प्रदेश भर में शुरू हो रही हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही साथ, एक ही सत्र में, दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएंगी.
अगर दोनों परीक्षाओं की बात की जाए, तो प्रदेश भर में कुल 765549 परीक्षार्थी, 1738 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. खास बात ये है कि पचास केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे आयोजित की जाएंगी. सूबे में 182 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इन केंद्रों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं. वहीं बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग की जाएगी.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इतना ही नहीं, इस बार परीक्षा नियंत्रकों की ड्यूटियां भी ऑनलाइन तरीके से लगाई गई हैं. डॉ. जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे परीक्षाओं की गरिमा को बनाए रखें और तनाव को छोडक़र अच्छे तरीके से इम्तिहान दें.
परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ.राकेश गुप्ता ने बोर्ड अधिकारियों व सभी जिलाधीशों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी किए हैं.
बहरहाल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड पूरी तरह मुस्तैद है. अब देखना वाली बात ये होगी कि बोर्ड किस कदर इन परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करवा पाता है, क्योंकि परीक्षा विद्यार्थियों को देनी है, तो आजमाइश शिक्षा बोर्ड की भी है.