भिवानी: जिले की हालु बाजार स्थित मिठाई दुकाने के मालिक से फिरौती मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये दोनों आरोपी सैंडी गैंग के सदस्य हैं. 10 लाख की फिरौती ना देने पर उनकी दुकान पर सैंडी गैंग के गुर्गों द्वारा नकली पिस्तौल से दहशत फैलाने की कोशिश की थी. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस के आने से ही पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
इस मामले में शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भिवानी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रोहित और आलोक भिवानी के ही रहने वाले हैं. पुलिस उनका पिछला रिकॉर्ड खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार 16 नवंबर की रात रोहित और आलोक ने प्यारे लाल हलवाई की दुकान पर फोन करके 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी.
पुलिस के मुताबिक फिरौती ना देने पर अगले कुछ ही मिनटों में सैंडी गैंग के बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंच गए और दहशत फैलाने की मंशा से नकली पिस्तौल से फायर भी कर दिए. यहां तक कि उन लोगों ने सब्जी के भरे हुए पतीलों के ढक्कन भी जमीन पर फेंक दिए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
भिवानी के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को सीआईए पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों बदमाश सैंडी गैंग के सदस्य हैं. एक बदमाश तो मर्चेंट नेवी का टेस्ट भी पास कर चुका है. जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उसने इस तरह का रास्ता चुना था. पुलिस ने दोनों को बामला गांव के नजदीक पकड़ा है. उनमें से एक घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bhiwani Crime News: भिवानी में तेजधार हथियार से मजदूर की हत्या, 3 लोगों के साथ खेत में गया था बाजरा काटने
ये भी पढ़ें- भिवानी में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती