ETV Bharat / state

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह का घेराव - भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह न्यूज

भिवानी में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सांसद धर्मबीर सिंह के निवास स्थान का घेराव किया. बर्खास्त अध्यापकों से सांसद ने मुलाकात भी की और उनकी बात सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया.

pti teachers besiege bhiwani mp dharambir singh
पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह का घेराव
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:04 PM IST

भिवानी: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में सासंदों के माध्यम से अपनी बहाली की मांग को लेकर एक साथ हल्ला बोला. भिवानी में तीन जिलों के सैकड़ों बर्खास्त पीटीआई ने बैनर लेकर थाली बजाते हुए सासंद निवास तक विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया.

सैकड़ों की संख्या में सडक़ों पर उतरे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों की मांग है कि सरकार इन्हें बहाल करे. अपनी मांग को लेकर बर्खास्त अध्यापक लघु सचिवालय से सासंद निवास तक रोष जताते हुए पहुंचे. हालांकि सासंद आवास पर पुलिस ने इन्हे बाहर रोकने की कोशिश की, लेकिन धक्का देते हुए अंदर घुस गए और वहीं धरना देने लगे. सासंद धर्मबीर सिंह ने इन अध्यापकों की मांग को सीएम मनोहरलाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और साथ ही संसद सत्र शुरू होते ही इनकी मांग उठाने का भी भरोसा दिया.

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी सांसद का घेराव, देखिए वीडियो

इस भरोसे के बाद भी बर्खास्त पीटीआई शिक्षक सासंद के आश्वासन से असंतुष्ट रहे. प्रदर्शनकारी पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि सासंद और सरकार उन्हें बहाली के नाम पर गुमराह कर रही है. अध्यापकों ने कहा कि वो बरोदा उपचुनावों में कोई राजनीति नहीं करें, पर सरकार जल्द उन्हे गुमराह करने की बजाय बहाल करे.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: खरखौदा के पूर्व एसएचओ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

भिवानी: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में सासंदों के माध्यम से अपनी बहाली की मांग को लेकर एक साथ हल्ला बोला. भिवानी में तीन जिलों के सैकड़ों बर्खास्त पीटीआई ने बैनर लेकर थाली बजाते हुए सासंद निवास तक विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया.

सैकड़ों की संख्या में सडक़ों पर उतरे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों की मांग है कि सरकार इन्हें बहाल करे. अपनी मांग को लेकर बर्खास्त अध्यापक लघु सचिवालय से सासंद निवास तक रोष जताते हुए पहुंचे. हालांकि सासंद आवास पर पुलिस ने इन्हे बाहर रोकने की कोशिश की, लेकिन धक्का देते हुए अंदर घुस गए और वहीं धरना देने लगे. सासंद धर्मबीर सिंह ने इन अध्यापकों की मांग को सीएम मनोहरलाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और साथ ही संसद सत्र शुरू होते ही इनकी मांग उठाने का भी भरोसा दिया.

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी सांसद का घेराव, देखिए वीडियो

इस भरोसे के बाद भी बर्खास्त पीटीआई शिक्षक सासंद के आश्वासन से असंतुष्ट रहे. प्रदर्शनकारी पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि सासंद और सरकार उन्हें बहाली के नाम पर गुमराह कर रही है. अध्यापकों ने कहा कि वो बरोदा उपचुनावों में कोई राजनीति नहीं करें, पर सरकार जल्द उन्हे गुमराह करने की बजाय बहाल करे.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: खरखौदा के पूर्व एसएचओ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.