भिवानी: पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा जारी है. ये पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर पिछले दो महीने से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी इनको सुनने नहीं पहुंचा. भिवानी में गुरुवार को ये पीटीआई टीचर गुस्से में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
आक्रोश में पीटीआई टीचर
लघु सचिवालय के बाहर ये टीचर सरकार की तरफ से हो रहे अनदेखी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के राज में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सभी वर्गों के लोग सड़कों पर हैं.
सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
उसी की तर्ज पर नौकरी बहाली के लिए हरियाणा शारीरिक शिक्षक भी सड़कों पर हैं. जंगबीर कासनिया एचपीटीए ने कहा कि वे सभी जनसंगठनों के साथ एकजुट होकर नौकरी बहाली की लड़ाई लड़ेंगे. सभी कर्मचारियों ने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई को घर का रास्ता दिखाकर अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है.
ये भी पढ़ें- सूनसान रोड पर कर रहे थे नशे का गोरखधंधा, पुलिस ने धर दबोचे
'सिस्टम की गलती की वजह से गई नौकरी'
आज सरकार के नुमाईंदों ने भी हरियाणा शारीरिक शिक्षकों का पक्ष लेते हुए कहा कि हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को इस प्रकार प्रताड़ित करना गलत है. उन्होंने कहा कि ये सब सरकार के सिस्टम की गलती के चलते हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके धरने प्रदर्शन को लगातार समर्थन मिल रहा है, जिसकों लेकर कर्मचारी काफी उत्साहित है.