भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में भीम स्टेडियम में सात खंडों के करीब 450 स्कूली खिलाड़ियों ने शिक्षा विभाग द्वारा कराई दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर कुरुक्षेत्र में अगले महीने होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन सुनिश्चित किया.
जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर और खेल अतिरिक्त जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पुनिया ने बताया कि 6 व 7 अक्टूबर को हो रही इस खेल प्रतियोगिता 11 साल के 450 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में रस्सा-कस्सी, कुश्ती योगासन, चेस, कैरम, एथलेटिक्स खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में समूह गान, एकल गान, एकल डांस, हरियाणवी नाटक, भांगड़ा, समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि प्रतियोगिता दो दिन की है, तो बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए खेल व स्वास्थ्य विभाग भी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. जिला भर से 50 से अधिक प्रशिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों का कहना है कि उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर काफी खुशी हो रही है. उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का और सीखने का मौका मिल रहा है. सांस्कृतिक बच्चों का चयन आने वाली प्रतियोगिताओं में भी किया जा रहा है. वहीं, शिक्षकों ने भी बच्चों की सराहना की है.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के खिलाड़ी से हारे, कुश्ती में स्वर्ण की उम्मीद को झटका
शिक्षकों ने बताया कि अंडर 11 के स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से व्यवस्थाओं का अच्छा प्रबंध किया गया है. प्रतियोगिता में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जो बच्चे अच्छा खेलेंगे उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.