भिवानी: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवानी पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में भिवानी पुलिस ने गन प्वाईंट पर लूट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 10 हजार रुपये भी बरामद किए. पूछताछ में एक आरोपी कुबूला है कि कि उसने 28 दिसंबर 2018 को बावड़ी गेट स्थित एक मकान में घुसकर एक व्यक्ति से गन प्वाईंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
भिवानी के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय कोंट रोड़ निवासी मनीष ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में शिकायत दर्ज करवा बताया था कि 10 जनवरी की शाम को अपनी स्कूटी पर सब्जी मंडी से अपने घर पर जा रहा था. इस दौरान वो एमसी कॉलोनी के पास पहुंचा. जहां वो अपनी स्कूटी को रोककर फोन पर बात कर रहा था, तभी दो लड़के वहां पर आए तथा गन प्वाईंट पर उससे पर्स व रुपए छीनकर ले गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-प्रथम के एएसआई ने दो आरोपियों को स्थानीय महम रोड़ स्थित गौशाला के नजदीक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान भिवानी निवासी मनीष व जुगनू के रूप में हुई है. यही नहीं पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीने गए 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए.