ETV Bharat / state

रोडवेज निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भिवानी में तालमेल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कमेटी ने सरकार पर कोरोना की आड़ में रोडवेज विभाग के निजीकरण का आरोप लगाया.

roadways workers protest against haryana govt in bhiwani
roadways workers protest against haryana govt in bhiwani
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:22 PM IST

भिवानी: जिले में शनिवार को रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कमेटी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर भिवानी डिपो में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की शुरूआत से पहले भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

इस मौके पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता ओमप्रकाश ग्रेवाल और नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की आड़ में सरकारी विभागों का निजीकरण की साजिश रच रही है. संकट की इस घड़ी में सरकार में बैठे लोग कर्मचारी और आमजन की तकलीफो को दूर करने की बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की जुगत में लगे हुए हैं.

रोडवेज निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेट ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्टेज कैरिज स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को लंबी दूरी के रूट परमिट देकर रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारी किसी भी सूरत में विभाग का नीजिकरण नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में बन रहा दूसरा वृद्धाश्रम, कई सुविधाओं से होगा लेस

उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और वायदा खिलाफी के खिलाफ अभियान चलाकर रोडवेज कर्मचारियों और आमजनता को जागरूक किया जाएगा तथा नीजि परमिटों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में 1983 पीटीआई शिक्षकों की नौकरी बहाली के लिए रोडवेज कर्मचारी पीटीआई शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. इसलिए तालमेल कमेटी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्टेज कैरिज स्कीम के तहत प्राइवेट रूट परमिट देने का फैसला तुरंत रद्द किया जाए तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए.

भिवानी: जिले में शनिवार को रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कमेटी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर भिवानी डिपो में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की शुरूआत से पहले भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

इस मौके पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता ओमप्रकाश ग्रेवाल और नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की आड़ में सरकारी विभागों का निजीकरण की साजिश रच रही है. संकट की इस घड़ी में सरकार में बैठे लोग कर्मचारी और आमजन की तकलीफो को दूर करने की बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की जुगत में लगे हुए हैं.

रोडवेज निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेट ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्टेज कैरिज स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को लंबी दूरी के रूट परमिट देकर रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारी किसी भी सूरत में विभाग का नीजिकरण नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में बन रहा दूसरा वृद्धाश्रम, कई सुविधाओं से होगा लेस

उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और वायदा खिलाफी के खिलाफ अभियान चलाकर रोडवेज कर्मचारियों और आमजनता को जागरूक किया जाएगा तथा नीजि परमिटों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में 1983 पीटीआई शिक्षकों की नौकरी बहाली के लिए रोडवेज कर्मचारी पीटीआई शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. इसलिए तालमेल कमेटी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्टेज कैरिज स्कीम के तहत प्राइवेट रूट परमिट देने का फैसला तुरंत रद्द किया जाए तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.