ETV Bharat / state

भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, 12 मार्च को परिवहन मंत्री के आवास का करेंगे घेराव - Bhiwani latest news

भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने (roadways employees Protest in Bhiwani ) प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारी लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर 12 मार्च को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

roadways employees Protest in Bhiwani Haryana Roadways Employees Union Bhiwani latest news
भिवानी में लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:32 PM IST

भिवानी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 12 मार्च को फरीदाबाद में होने वाले परिवहन मंत्री के आवास का घेराव की तैयारियों के लिए गुरुवार को सांझा मोर्चा का जीप जत्था भिवानी डिपो में पहुंचा. यहां कर्मचारियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग दोहराई.

इस मौके पर राज्य कमेटी के नेता रणवीर गहलोत ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार और अधिकारियों से कई बार बातचीत हुई है. ज्यादातर मांगों पर सहमति बन चुकी है. इसके बावजूद भी आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में अतिरिक्त परिवहन सचिव से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया था, लेकिन अभी तक लंबित मांगों का समाधान नहीं होने के चलते कर्मचारियों में रोष है.

उन्होंने कहा कि मांगों को मनवाने के लिए 12 मार्च को प्रदेश से हजारों रोडवेज कर्मचारी फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि सांझा मोर्चा 31 सूत्रीय मांग पत्र उच्च अधिकारियों के जरिए सरकार को कई बार भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान बढ़ाने, कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश की कटौती के आदेशों को वापस लिए जाने और पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: नूंह में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, लंबित मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से लंबित लिपिक, टिकट वेरीफायर का प्रमोशन करने की भी मांग कर रहे हैं. लंबित मांगों में कर्मचारियों को 3 वर्षों की बकाया शीघ्र दिए जाने, एलटीसी का भुगतान करने और रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल करना प्रमुख है. कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके सभी रिक्त पदों पर पक्की भर्ती किए जाने की मांग कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 5 हजार रुपए जोखिम भत्ता भी दिया जाए.

पढ़ें: हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म

भिवानी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 12 मार्च को फरीदाबाद में होने वाले परिवहन मंत्री के आवास का घेराव की तैयारियों के लिए गुरुवार को सांझा मोर्चा का जीप जत्था भिवानी डिपो में पहुंचा. यहां कर्मचारियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग दोहराई.

इस मौके पर राज्य कमेटी के नेता रणवीर गहलोत ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार और अधिकारियों से कई बार बातचीत हुई है. ज्यादातर मांगों पर सहमति बन चुकी है. इसके बावजूद भी आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में अतिरिक्त परिवहन सचिव से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया था, लेकिन अभी तक लंबित मांगों का समाधान नहीं होने के चलते कर्मचारियों में रोष है.

उन्होंने कहा कि मांगों को मनवाने के लिए 12 मार्च को प्रदेश से हजारों रोडवेज कर्मचारी फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि सांझा मोर्चा 31 सूत्रीय मांग पत्र उच्च अधिकारियों के जरिए सरकार को कई बार भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान बढ़ाने, कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश की कटौती के आदेशों को वापस लिए जाने और पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: नूंह में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, लंबित मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से लंबित लिपिक, टिकट वेरीफायर का प्रमोशन करने की भी मांग कर रहे हैं. लंबित मांगों में कर्मचारियों को 3 वर्षों की बकाया शीघ्र दिए जाने, एलटीसी का भुगतान करने और रोडवेज के बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल करना प्रमुख है. कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके सभी रिक्त पदों पर पक्की भर्ती किए जाने की मांग कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 5 हजार रुपए जोखिम भत्ता भी दिया जाए.

पढ़ें: हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.