भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ये परीक्षाएं पूरे राज्य में 109 परीक्षा केन्द्रों पर 19 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक आयोजित की गयी थी. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी देखा जा सकता है.
दसवीं में 41.10 फीसदी छात्र सफल: हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि दसवीं परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17 हजार 962 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 7382 परीक्षार्थी सफल हुए और 9767 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है. हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव के अनुसार इस परीक्षा में 10 हजार 333 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 4206 छात्र पास हुए. यानि 40.70 प्रतिशत छात्र सफल रहे. इस परीक्षा में शामिल छात्राओं की संख्या 7629 जिसमें से 3176 छात्राएं पास हुई. प्रतिशत के तौर पर देखें तो 41.63 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल रही है. परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों के सफल होने का प्रतिशत अधिक रहा.
10वीं मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम: हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 26.66 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 25 हजार 142 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6704 परीक्षार्थी सफल रहे. अगर छात्रों की संख्या देखें तो परीक्षा में 14 हजार 990 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 3921 छात्र पास हुए. आंकड़ों को प्रतिशत के तौर पर देखा जाए तो 26.16 छात्र सफल रहे. वहीं परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या 10151 थी जिसमें से 2782 छात्राएं सफल रही. प्रतिशत के तौर पर देखें तो 27.41 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में पास हो गयी. बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने इस बात की भी जानकारी दी कि अगर कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच करवाना चाहता है तो निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.