ETV Bharat / state

भिवानी के भीम स्टेडियम में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कृषि मंत्री ने फहराया तिरंगा

भिवानी के भीम स्टेडियम में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया (Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani) गया. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani
Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 2:49 PM IST

भिवानी: आज पूरा भारतवर्ष 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में सौहार्द का माहौल है. ऐसे में भिवानी के भीम स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani) गया. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान स्टेडियम में कोविड प्रोटोकोल का पूरे तरीके से ध्यान रखा गया. साथ ही कृषि मंत्री ने स्टेडियम से प्रदेश के लोगों के नाम संबोधन भी दिया.

जेपी दलाल ने अपने संबोधन में (JP Dalal on Republic Day) कहा कि आज देश का हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों की सहायता राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में भारत सरकार अभूतपूर्व तरीके से कार्य कर रही है. हमने सिंचाई के पानी का समान बंटवारा करते हुए तीन दशकों तक नहरी पानी ना पहुंचने वाले क्षेत्रों की टेलों तक पानी पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रशासक के सलाहकार ने किया ध्वजारोहण

गौरतलब है कि भिवानी के भीम स्टेडियम में आज कोविड प्रोटोकॉल के बीच 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी. इसके बाद जेपी दलाल ने परेड टुकड़ियों की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. जेपी दलाल ने स्वतंत्रताओं सेनानियों व युद्ध वीरागंनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों व घुड़सवारों ने हैरत अंगेज करतब कर सभी को हैरान करते हुए सबका दिल जीता. साथ ही स्कूली बच्चों ने अपने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके बाद कृषि मंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक लोगों को सम्मानित किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: आज पूरा भारतवर्ष 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में सौहार्द का माहौल है. ऐसे में भिवानी के भीम स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani) गया. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान स्टेडियम में कोविड प्रोटोकोल का पूरे तरीके से ध्यान रखा गया. साथ ही कृषि मंत्री ने स्टेडियम से प्रदेश के लोगों के नाम संबोधन भी दिया.

जेपी दलाल ने अपने संबोधन में (JP Dalal on Republic Day) कहा कि आज देश का हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों की सहायता राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में भारत सरकार अभूतपूर्व तरीके से कार्य कर रही है. हमने सिंचाई के पानी का समान बंटवारा करते हुए तीन दशकों तक नहरी पानी ना पहुंचने वाले क्षेत्रों की टेलों तक पानी पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रशासक के सलाहकार ने किया ध्वजारोहण

गौरतलब है कि भिवानी के भीम स्टेडियम में आज कोविड प्रोटोकॉल के बीच 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी. इसके बाद जेपी दलाल ने परेड टुकड़ियों की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. जेपी दलाल ने स्वतंत्रताओं सेनानियों व युद्ध वीरागंनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों व घुड़सवारों ने हैरत अंगेज करतब कर सभी को हैरान करते हुए सबका दिल जीता. साथ ही स्कूली बच्चों ने अपने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके बाद कृषि मंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक लोगों को सम्मानित किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.