भिवानी: जिले के क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है. अब भिवानी से तोशाम, हिसार और सिवानी जाने वाले नागरिकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल तोशाम बाईपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इस रोड के बनने से तोशाम, हिसार और सिवानी की यात्रा करने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा.
बता दें कि गत वर्ष इस रोड के निर्माण के लिए बजट भी पास हो गया था, लेकिन वन विभाग से मंजूरी न मिलने के कारण इस रोड का निर्माण अधर में लटका हुआ था. परंतु अब वन विभाग से भी एनओसी मिलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. इस सड़क के निर्माण होने से रोड के दोनों तरफ के कॉलोनीवासियों को भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा: इस ओवर ब्रिज के नीचे चूहों ने खोद दी जमीन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
इस बारे में कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि भिवानी-तोशाम रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है और यह रोड फोरलेन का होगा. उन्होंने बताया कि यह सात मीटर चौड़ा रोड होगा. जिसको उखाड़ कर अच्छे से अर्थ फीलिंग करके फिर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और इसमें डेढ़ मीटर का डिवाइडर भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग की मंजूरी नही मिलने के कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ था.
ये भी पढ़ेंः जमीन के लिए दो भाइयों में जंग, रिवॉल्वर तानकर खड़े हो गए आमने-सामने, देखें वीडियो