भिवानी: फसल के पंजीकरण के लिए जिले में 27 और 28 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाएगा. शिविरों के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र भी बनाएं जाएंगे, ताकि किसानों को फसल पंजीकरण में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी होगा फैमिली आईडी जमा करवाना
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने ये निर्देश बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में कृषि विभाग और परिवार पहचान पत्र से संबंधित अधिकारियों को दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने सभी जिलाधिकारियों को 28 फरवरी तक किसानों की रबी की फसल का पंजीकरण करवाने और परिवार पहचान पत्र कार्य के दौरान ही जाति सत्यापित करवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:गोहाना: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान नहीं करवा पाए रजिस्ट्रेशन, ये है वजह
उपायुक्त ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को जिला के प्रत्येक मार्केट कमेटी कार्यालय भी खुले रहेंगे और कमेटी सचिव अपने-अपने कार्यालय परिसर में फसल पंजीकरण का कार्य करवाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को इस बारे में जागरूक करें कि वे फसल पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. फसल पंजीकरण के समय किसान अपने साथ चालू बैंक खाता की पास बुक लाएं ना कि जन-धन खाते की. इसके अलावा किसान अपने साथ आधार कार्ड, जमीन की फर्द अवश्य लाएं.